लेबनान के दक्षिण इलाके में अज्ञात लोगों के द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ के शांति सेना के ग्रुप पर हमला कर दिया गया है। उनकी गाड़ियों में काफी ज्यादा तो ड़फो ड़ की गई है और उनके साथ सरकारी सामग्रियों को चोरी कर ली गई है। इसराइल और लेबनान के बीच में सरहदी इलाके में तैनात संयुक्त राष्ट्र संघ के शांति सेना यूनिफेल के एक प्रेस अधिकारी ने इस पूरे मामले की सूचना दी है और बताया कि यह ह मला मंगलवार की रात को हुआ है।
यूनिफेल के द्वारा लेबनान के अधिकारियों से बातचीत की गई है कि वह इन जु र्म के सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तुरंत ही और पूर्ण रूप से तहकीकात करें और उनके खिलाफ का र्यवाही शुरू करें।
इधर स्थानीय सूत्रों के द्वारा खबर मिली है के दक्षिणी इलाके बिन्त जबील के रहने वालों के द्वारा यहां की शांति सेना के साथ झगड़ा हो गया है। उनके बारे में उनका कहना था कि वह यहां पर रहने वाले लोगों के घरों की तस्वीरें ले रहे थे। सूचना में आगे बताया गया है कि संयुक्त राष्ट्र संघ की शांति सेना के साथ लेबनान की फ़ौज नहीं थे।
बिंत जमील लेबनान के शिया मलेशिया हसबुल्लाह का गढ़ है और साल 2006 की जंग में उनका एक बड़ा हिस्सा तबाह हो चुका था। हालांकि बताया गया कि प्रकाशित की जाने वाली गलत जानकारी के उलट शांति सेना ऐसी कोई तस्वीर नहीं ले रही थी और वह किसी प्राइवेट प्रॉपर्टी पर भी नहीं गए थे उन्होंने आगे कहा कि शांति सेना हमेशा की तरह गश्त लगा रहे थे लेबनान की फौज के सदस्यों से मिलने जा रहे थे।