Connect with us

Israel

इज़राइल जमा रहा खाड़ी में अपने कदम, खाड़ी में खोला अपना दूतावास

2690281 222916379

इज़राइल के विदेश मन्त्री यायर लैपिड के द्वारा संयुक्त अरब अमीरात के दौरे के दौरान खाड़ी में अपना पहला दूतावास खोल लिया है।

 

Advertisement

फ्रांस की न्युज़ एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक राजनयिक सम्बंध के सामान्य होने के नौ महीने के बाद इज़राइल के द्वारा संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में दूतावास खोला गया है।

 

इजरायल के विदेश मंत्री के द्वारा बुधवार को अपने अमीराती शेख अब्दुल्लाह बिन जायेद अल नह्यान से खास मुलाकात की गई है दूतावास

Advertisement

खोलने के कुछ ही देर के बाद उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपनी उनके साथ हाथ मिलाने वाले एक तस्वीर को साझा भी किया।

2690536 251427207

अमेरिका के विदेश मंत्री ने एंथनी ब्लैंकेन के द्वारा इज़राइल दूतावास के खुलने की घटना को ऐतिहासिक क़रार दिया है।

उन्होंने एक अपने बयान में कहा है कि यायर लैपिड का दौरा एक खाड़ी रियासत में एक दूतावास के उदघाटन इज़राइल संयुक्त अरब अमीरात और व्यापक क्षेत्र के लिए बहुत ज़रूरी है।

Advertisement

 

आपको बता दें कि इज़राइल मंत्री इससे पहले भी यूनाइटेड अरब अमीरात का दौरा कर चुके हैं

1155316 572930346

हालांकि नए विदेश मंत्री यानी कि यायर लैपिड यह सफर करने वाले सबसे ज्यादा सीनियर इसराइल मंत्री बन चुके हैं और वह पहले अधिकारी हैं जो सरकारी दौरे पर हैं।

Advertisement