हाल ही में इस्रा’इल में एक ऐसा वाकया सामने आया है जूस सुनकर हर देश के सभी नागरिक हैरान थे गए हैं। इस्राइल की मज़बूत सुरक्षा व्यवस्था और सिक्योरिटी फोर्स के ताकतवर पहरा देने वालो को धता बताते हुए फलस्तीनी के 6 कै’दी
जो कि इस्राइल की जेल में बन्द थे, सुरंग के ज़रिए से इस गिलबोया जे’ल से निकल कर भाग पाने में कामयाब हो गए हैं।
जेल के कड़े पहरे को चकमा देते हुए रातोंरात निकल जाने के बाद इस्रा’इल की फोर्स जेल से भागे हुए इन सभी कै’दि’यों की तलाश में पश्चिमी तट में एक मुहीम छेड़ दी है।
इस्राइल के अधिकारियों के मुताबिक़, इस्राइल में विभिन्न सडको पर जगह-जगह अवरोधक लगा दिए गए हैं और हर इलाक़े में पुलिस गश्त दे रही है ताक़ई यह लोग बच के निकल ना पाएं।
इस्रा’इल के आर्मी रेडियो के बयान के मुताबिक बताया गया है कि इस घटना के बाद, जेल के बाकी के 400 कै’दियों को पूरी सावधानी के साथ दूसरी जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है जहाँ पर सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम है।
उनके मुताबिक गिलबोया जे’ल से यह सभी लोग एक सुरंग के ज़रिए से निकले थे। आपको बता दे कि यह इस्रा’इल की सबसे ज़्यादा सुरक्षित जेल है। यकीनन इन कैदि’यों को बाहर से मदद मिली है।
वहीँ इस्रा’इल के प्रधाननमंत्री नफ्ताली बेनेट द्वारा बयान देते हुए इस घ’टना पर अफसोस जताया और इसे दुर्भा’ग्यपूर्ण बताया है।