Connect with us

Saudi Arab

अमेरिका ने सऊदी में रहने वालों को दिया बड़ा तोहफ़ा, अब बिना इंटरव्यू के

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 22T191735.576

सऊदी अरब रियाद में अमेरिकी दूतावास के द्वारा 50 साल और उससे ज्यादा उम्र के सऊदी अरब के नागरिकों के लिए एक बहुत बड़ा फैसला किया गया है जो कि कहीं ना कहीं उनकी खुशी का कारण बनेगा। दरअसल सऊदी अरब के 50 साल के उम्र के लोगों और उससे ज्यादा की उम्र के लोगों को अमेरिका वीजा इंटरव्यू से छूट दी जा रही है।

new4

सऊदी अरब के अल अखबारिया चैनल के साथ बातचीत करते हुए अमेरिका के दूतावास के प्रवक्ता जिनका नाम माइकल गार्सिया है अल अखबारिया चैनल को बताया कि देश में विजा इंटरव्यू से छूट का प्रोग्राम पेश कराया गया है जो कि सऊदी नागरिक पर्यटन वीजा b1 और b2 के नवीनीकरण के ख्वाहिश मंद हैं और उनका वीजा खत्म होने में 12 महीने ना गुजरे हों उन्हें इंटरव्यू के लिए दूतावास या फिर कॉउंसिलियत आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Advertisement

 

माइकल गार्सिया ने बताया कि जो लोग इस तरह के वीजा के नवीनीकरण को कराने की ख्वाहिश मंद हो वह लोग फार्म पर करें और दूतावास की वेबसाइट पर दिए गए सभी निर्देशों पर अमल करें निर्देशों पर अमल करते हुए अपने दरख्वास्त को ईमेल कर सकते हैं।

 

Advertisement

यह प्रक्रिया कुछ खास मुश्किल नहीं है और इसे करने में कोई भी दुश्वारी नहीं पेश आएगी सऊदी अरब के नागरिक इसे बिलकुल आसानी के साथ कर सकते हैं और उनके लिए सबसे आसान बात यह होगी कि उन्हें इंटरव्यू से छूट मिल जाएगी।

Advertisement