सऊदी अरब रियाद में अमेरिकी दूतावास के द्वारा 50 साल और उससे ज्यादा उम्र के सऊदी अरब के नागरिकों के लिए एक बहुत बड़ा फैसला किया गया है जो कि कहीं ना कहीं उनकी खुशी का कारण बनेगा। दरअसल सऊदी अरब के 50 साल के उम्र के लोगों और उससे ज्यादा की उम्र के लोगों को अमेरिका वीजा इंटरव्यू से छूट दी जा रही है।
सऊदी अरब के अल अखबारिया चैनल के साथ बातचीत करते हुए अमेरिका के दूतावास के प्रवक्ता जिनका नाम माइकल गार्सिया है अल अखबारिया चैनल को बताया कि देश में विजा इंटरव्यू से छूट का प्रोग्राम पेश कराया गया है जो कि सऊदी नागरिक पर्यटन वीजा b1 और b2 के नवीनीकरण के ख्वाहिश मंद हैं और उनका वीजा खत्म होने में 12 महीने ना गुजरे हों उन्हें इंटरव्यू के लिए दूतावास या फिर कॉउंसिलियत आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
माइकल गार्सिया ने बताया कि जो लोग इस तरह के वीजा के नवीनीकरण को कराने की ख्वाहिश मंद हो वह लोग फार्म पर करें और दूतावास की वेबसाइट पर दिए गए सभी निर्देशों पर अमल करें निर्देशों पर अमल करते हुए अपने दरख्वास्त को ईमेल कर सकते हैं।
यह प्रक्रिया कुछ खास मुश्किल नहीं है और इसे करने में कोई भी दुश्वारी नहीं पेश आएगी सऊदी अरब के नागरिक इसे बिलकुल आसानी के साथ कर सकते हैं और उनके लिए सबसे आसान बात यह होगी कि उन्हें इंटरव्यू से छूट मिल जाएगी।