Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब देश में कबूतरों की पैदावार को बढ़ाने के लिए बनाई गई विशेष योजना

1 1

सऊदी अरब में पर्यावरण मंत्रालय और जल कृषि मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि कबूतरों के पालन पोषण में बढ़ोतरी करने की योजना बनाई गई है।

साल 2025 तक देश में कबूतरों की तादाद 45 मिलीयन तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है बताया गया है कि फिलहाल वर्तमान समय में देश के अंदर कबूतरों की तादाद करीब 16 मिलियन है।

Advertisement

1325546 662468615

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक पर्यावरण मंत्रालय जल और कृषि मंत्रालय के द्वारा प्रोग्राम यह बनाया गया है कि कबूतरों की पैदावार में धीरे-धीरे बढ़ोतरी की जाएगी और इसके अलावा कबूतरों का शिकार होने से भी रोका जाएगा।

1325551 179027620

पर्यावरण मंत्रालय के द्वारा इस बात पर तवज्जो दी गई कि कृषि निवेशक वाली कंपनियों को कबूतरों के पालन पोषण के हवाले से निवेश करने की योजना पेश की जाएंगी इसके अलावा कोऑपरेटिव सोसायटी के तहत कबूतरों की पैदावार और उनके संरक्षण को भी सुनिश्चित किया जाएगा।

Advertisement