रियाद पुलिस के द्वारा बुजुर्ग लोगों को लूटने के इलजाम में 6 लोगों को गिर’फ्तार कर लिया गया है। पकड़े जाने वाले लोगों में विदेशी प्रवासी बताया जा रहे हैं जबकि इनमें 3 सऊदी अरब के नागरिक भी शामिल है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक रियाद में पुलिस को सूचना मिली थी कि अज्ञात लोगों पर लगातार एक समूह के द्वारा आने जाने वाले बुजुर्ग राहगीरों की ताक में है और उन्हें लूटा जा रहा है इस हवाले से बहुत सारे लोगों के द्वारा पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी।
सूचना के मिलने पर पुलिस के द्वारा आरोपी व्यक्ति को गिर’फ्तार करने के लिए इसके लिए खास योजना बनाई गई थी। आरोपियों को इस योजना के तहत गिर’फ्तार कर लिया गया था पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि आरोपियों में शामिल तीन लोग विदेशी प्रवासी थे। जिनका संबंध यमन से था जबकि यह लोग गैर कानूनी तौर पर देश में रह रहे थे।
आरोपियों के खिलाफ चोरी और लूटपाट का मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें संबंधित संस्थान के हवाले कर दिया गया था इस संबंध में बताया गया कि इस मुकदमे का चालान जल्द ही अदालत में भेज दिया जाएगा