Connect with us

Saudi Arab

इस साल सऊदी अरब से प्रेषण की दर का लक्ष्य 18 अरब डॉलर रखा गया

whatsapp image 2021 12 23 at 17.42.523

सऊदी अरब में पाकिस्तान के राजदूत लेफ्टिनेंट जनरल बिलाल अकबर के द्वारा पाकिस्तान जद्दा में कम्युनिटी के लोगों के साथ बातचीत करने के दौरान बताया गया कि दूतावास पाकिस्तान और रियाद और कॉउंसिल के लिए जद्दा में तकरीबन 365000 शिकायतें सालाना तौर पर आती हैं।

 

Advertisement

किसी की भी समस्या इतनी भी आसान नहीं होती बल्कि और गंभीर होती चली जाती है। शिकायतों की काफी ज्यादा तादाद पाकिस्तान में मौजूद प्रॉपर्टी के संबंध में की जाती है।

पाकिस्तानी राजदूत के द्वारा इस संबंध में आगे कहा गया है कि इस साल 7 अरब डॉलर प्रेषण भेजे गए थे और आने वाले साल का लक्ष्य करीब 8 अरब डॉलर का रखा गया है

Screenshot 4

जिसमें कि पाकिस्तान के नागरिकों से यह दरख्वास्त करते हुए कहा गया है कि वह 1-1 हजार रियाल ज्यादा भेजें और उनको इस बात का यकीन दिलाया गया है कि उनकी रकम सुरक्षित रहेगी क्योंकि यह पाकिस्तान में उनके अकाउंट में ही जाने वाली है।

Advertisement

पाकिस्तान के राजदूत द्वारा सऊदी और पाकिस्तान के संबंध की गहराई के बारे में बात करते हुए और अफगानिस्तान पर पाकिस्तान में हाल ही में खत्म होने वाले ओआईसी के असाधारण अध्यक्षता बैठक की कामयाबी पर रोशनी डाली गई है।

1325426 888390594

उन्होंने कम्युनिटी मेंबर की तरफ से दी गई विभिन्न प्रकार की सुझाव कमेंट और पेशकश पर भी गौर किया था खासतौर पर उन लोगों के निवास के नवीनीकरण कोरोनावायरस की वजह से काम की समस्याओं और रीएंट्री वीजा की समस्याओं के साथ यात्रा पाबंदी से जुड़े कानूनी समस्या की बात की गई।

Advertisement