Connect with us

Saudi Arab

मक्का मुकर्रमा-समुंद्री तूफान से बचने के लिए कॉस्ट गार्ड अभ्यास हुए शुरू

1325576 1705927542

समुद्री आफत से निपटने के लिए तलाश और निजात के नाम से काम शुरू कर दिया गया है। मक्का मुकर्रमा के राबिग कमिश्नरी के कोस्ट गार्ड इस कोशिश में शामिल है।

 

Advertisement

कोस्ट गार्ड के डायरेक्टर जनरल मैनेजर मोहम्मद अल सेहरी इस अभ्यास की अध्यक्षता कर रहे हैं। सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी में अभ्यासों के लिए शुरुआत कर दी गई है।

 

अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक समुंदर में कुदरती तूफान के दौरान लापता हो जाने वाले लोगों की तलाश और उन को डूबने से बचाने के लिए कार्रवाई के लिए अभ्यास कोस्ट गार्ड के तहत संपर्क सेंटर की तरफ से की गई है।

Advertisement

इस अभ्यास में शामिल संस्थानों के द्वारा अपनी अपने टैलेंट और तैयारी का भरपूर प्रदर्शन किया गया है हर संस्थान के द्वारा खुद से संबंधित जिम्मेदारी को अंजाम देने में हिस्सा लिया गया है।

4912f421 e614 4888 8bf2 bf3ebd5cd5e7

अभ्यासों के तहत यह माना गया है कि एक विमान जिस पर 150 लोग सवार हैं उनके इंजन में खराबी की वजह से हादसे से दो-चार हो गया और रेडर स्क्रीन पर नजर आना बंद हो गया यह भी माना गया कि विमान राबिग बंदरगाह के तट के सामने उतर गया और इसके कुछ हिस्सों में आग भी लग गई थी।

1325571 2123539278
इस अभ्यास के तहत यह भी माना गया है कि प्रभावित विमानों से जुड़े सभी जरूरी जानकारी उस वक्त समुंदर में मौजूद जहाज़ों तक पहुंचाने के लिए समुद्री तट के स्टेशनों के साथ एकजुटता पैदा की गई।

Advertisement