Connect with us

Saudi Arab

तालिबान अधिकारियों के द्वारा पाकिस्तानी फौजियों को धम’काने का वीडियो हुआ वायरल

1324741 1405014330

अफगानिस्तान में तालिबान के द्वारा पाकिस्तान की फौज को अंतरराष्ट्रीय सरहद पर बाड़ को लगाने से रोकने की घटना सामने आई है।

जबकि तालिबान के प्रवक्ता के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया कि वह इस घटना के बारे में फिलहाल तहकीकात कर रहे हैं।

Advertisement

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर की खबरों के मुताबिक अफगानिस्तान अधिकारियों के द्वारा बुधवार के दिन बताया गया है कि अफगानिस्तान में तालिबान फौजियों के द्वारा पाकिस्तान की फौज की तरफ से दोनों देशों के सरहद पर सुरक्षा बाड़ को लगाने के अमल को रोक दिया गया है।

 

अफगानिस्तान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख्वार ने बताया कि तालिबान फोर्स के द्वारा रविवार के दिन पाकिस्तान की फौज को पूर्वी प्रांत ननगरहार के साथ एक गैर कानूनी सरहद बाड़ को लगाने से रोक दिया गया है।

Advertisement

1323121 1736191360

उन्होंने बताया कि अब सब कुछ पहले जैसा हो चुका है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की फौज के द्वारा इस घटना पर कमेंट करते हुए इसका जवाब नहीं दिया गया है।

1323126 886378928

 

खयाल रहे कि सोशल मीडिया पर घूमने वाली वीडियो क्लिप में यह दिखाया गया है कि तालिबान के सिपाहियों के द्वारा खारदार तारों के बंडल उठाए हुए हैं

वह एक सीनियर तालिबान अधिकारी के सामने पहाड़ पर सिक्योरिटी पोस्ट पर तैनात पाकिस्तान के फौजियों को खबरदार करते हुए दिखाई दे रहा है कि वह दोबारा सरहद पर बाड़ लगाने की कोशिश ना करें।

Advertisement