Connect with us

Saudi Arab

सऊदी की खूबसूरत मशाल अल अबिदान 2022 के रेसिंग के लिए तैयार ,सब चैलेंज को करुँगी पार

1324631 1628825914

हायल इंटरनेशनल रैली में दूसरी पोजीशन हासिल करने वाली सऊदी अरब की 33 साल की महिला जिनका नाम मशाल अल अबिदान है, टी-3 में क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप दकार रैली 2022 के लिए तैयारी कर रही हैं।

 

Advertisement

सऊदी अरब के अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक पोजीशन हासिल करने वाली मशाल अल अबिदान अपने आने वाले लक्ष्य के लिए जनवरी 2022 में आयोजित किए जाने वाले दुनिया के सबसे मुश्किल रैली वर्ल्ड क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में भाग लेंगी।

mashael 1

इस मुश्किल रैली और 12 दिन के सनसनीखेज यात्रा जिसमें की खतरनाक टीले और चट्टानों वाले इलाके और बेहद तेज रफ्तार से पार करने के दौरान मशाल अल अबिदान अपनी विशेष गाड़ी केन एम मवरक पर मशाल अपने साथी ड्राइवर एश्ले गार्सिया के साथ होंगी।

for page 1 dont take on 5 mashael 4

मशाल ने अरब न्यूज़ के साथ बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें बचपन से ही रेसिंग का बेहद शौक था वह अपने पिता के साथ रेगिस्तानी मोटरसाइकिल कवाड बाईक पर छुट्टी के दिन रेगिस्तानी और ऑफ रोड अभियान किया करती थी उनका यह शौक आखिरकार वर्ल्ड cross-country रैली में हिस्सा लेने के जज्बे को पैदा करने की वजह बन चुका है।

Advertisement

1324631 1628825914

उन्होंने बताया कि मेरे पिता ने बचपन में ही एक रेगिस्तानी मोटरसाइकिल मुझे तोहफे में दे दी थी और मैं उस पर रेसिंग करते हुए बेहद खुशी महसूस किया करती थी। मशाल ने बताया कि अमेरिका में अपनी शिक्षा और मास्टर डिग्री को हासिल करने के दौरान मैंने रेगिस्तानी बाइक कोर्सेज को करना शुरू कर दिया था।

जो कि मेरा मशगला भी बन चुका था और फिर मुझे मोटरसाइकिल का लाइसेंस भी मिल गया था जो कि मेरा प्रारंभिक कदम साबित हुआ था और मैं बेहद खुश थी।

Advertisement