Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में निकाह हॉल के लिए बने यह नए नियम

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 28T182000.471

ग्रामीण मामलों के मंत्रालय के द्वारा बताया गया कि शादी हॉल में कोरोना को लेकर सावधानी उपायों पर अमल न करने पर चालान का सिलसिला जारी कर दिया गया है।

 

Advertisement

मंत्रालय की तरफ से निर्धारित किए गए नियमों के विवरण को पेश करते हुए ग्रामीण मामलों के मंत्रालय का कहना है कि कोरो’नावाय’स से बचाव करने के लिए निर्धारित किए गए सावधानी उपायों में से सबसे महत्वपूर्ण कर्मचारियों का लगातार मास्क का इस्तेमाल करना शामिल किया गया है।

549946
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण मामलों के मंत्रालय के तरफ से इस संबंध में आगे कहा गया है कि मंत्रालय की तरफ से सभी शादी हॉल को लिखित तौर पर इस बात की चेतावनी जारी कर दी गई है

कि जिनमें यह कहा गया है कि एसओपी का खास ख्याल रखा जाना चाहिए। एसओपी पर अमल न करने की स्थिति में संबंधित शादी हॉल का चालान काट दिया जाएगा।210141 1987220453

खयाल रहे कि को’रोनावाय’रस से बचाव के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की संबंधित कमेटी के द्वारा शादी हॉल के अलावा अन्य कमर्शियल मार्केट और संस्थानों के लिए कुछ नियमों को जारी किया गया है जिन पर अमल करना अनिवार्य है।

1324806 1285973197

नियमों के मुताबिक शादी हॉल के कर्मचारियों को इवेंट के दौरान लगातार मास्क का इस्तेमाल करना जरूरी होगा। हाथों की सफाई के लिए सैनिटाइजर की बोतलों को प्रदर्शित स्थान पर रखा जाना चाहिए।

Advertisement

SOP   के हवाले से प्रदर्शित स्थान पर चेतावनी भी चिपकानी जरूरी है। जिनमें मास्क का इस्तेमाल करने और सामाजिक दूरी की पाबंदी के बारे में चेतावनी लिखी हो।

Advertisement