सऊदी अरब के इस्लामिक मामलों के मंत्रालय के द्वारा इस बात की चेतावनी दी गई है कि मस्जिद के अंदर मास्क और सामाजिक दूरी की सख्ती के साथ पालन किया जाना चाहिए।
अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामिक मामलों के मंत्रा
लय के द्वारा देश के सभी इलाकों में मंत्रालय के संस्थानों को जारी किए गए बयान में निर्देश दिए गए हैं कि वह कोरोनावायरस से बचाव के लिए निर्धारित किए गए उपायों की पाबंदी खुद भी करें और दूसरों को भी कराएं।
चेतावनी भरे बयान में यह भी कहा गया है कि मस्जिद के जिम्मेदार लोग खासतौर पर नमाजियों के बीच में सामाजिक दूरी और सुरक्षा मास्क पर अमल करे। यह पाबन्दी स्वास्थ मंत्रालय की तरफ से कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाया गया है।
9
खयाल रहे कि 26 मई 2020 को आंतरिक मंत्रालय के द्वारा मस्जिद में सभी फ़र्ज़ नमाज़ को जमात के साथ अदा करने और जुम्मा की नमाज की वयवस्था की इजाजत दे दी गई थी। इस इजाजत से मक्का मुकर्रमा की मस्जिद को छूट दी गई थी कहा गया था कि पांच वक्त की नमाज और जुम्मा के दौरान सुरक्षा उपायों की पाबंदी की जानी चाहिए।
9
इस्लामिक मामलों के मंत्रालय के द्वारा उस वक्त आयोजित किए गए सुरक्षा उपायों की ताकीद की गई थी उनमें अजान से 15 मिनट पहले मस्जिद को खोलना और नमाज के 10 मिनट बाद उसे बंद कर देने का हुक्म दिया गया था।
ع / عام / 200 ألف عبوة زمزم يوميا تُوزَّع بالمسجد الحرام 1442-09-03(واس)
इसके अलावा अज़ान औऱ तकबीर के बीच में केवल 10 मिनट का वक्त रखने के लिए कहा गया था। नमाज के खत्म होने तक मस्जिद की खिड़कियों और दरवाजों को खोलने की पाबंदी लगाई गई थी।