राष्ट्रीय मौसम विभाग के द्वारा बताया गया है कि मदीना मुनव्वरा में धुंध छाई रहेगी सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि सबसे ज्यादा अल काहिल अल हिनाका और अल महद के इलाके प्रभावित रहेंगे।
राष्ट्रीय मौसम विभाग के द्वारा बताया गया है कि धुंध छाए रहने की वजह से शाम के 6:00 बजे तक दृष्टि प्रभावित रहने की उम्मीद की जा रही है। विभाग के द्वारा यह भी बताया गया है
कि इसी से मिलती-जुलती स्थिति मगर कुछ हद तक कम तीव्रता के साथ मक्का मुकर्रमा के कुछ इलाकों में रहने वाली है। इसके अलावा पूर्वी इलाके की कुछ कमिश्नरी में भी ऐसा ही मौसम रहने वाला है।
जद्दा के साथ मक्का मुकर्रमा के विभिन्न कमिश्नरी में धुंध छाई रहेगी। जिसकी वजह से हल्की फुल्की बारिश होने की उम्मीद की जा रही है। देश के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में धुंध छाई रहेगी और जज़ान असीर और बहा में खासतौर पर बारिश होने की उम्मीद की जा रही है।
विभाग के द्वारा बताया गया है कि जद्दा असीर मक्का मुकर्रमा के बाहरी इलाके और अल जूफ में धुंध छाई रहेगी। धुंध की वजह से रात के वक्त से लेकर सुबह के 8:00 बजे तक रहने वाले हैं जिससे की दृष्टि प्रभावित हो जाएगी।