ईरान के अर्ध सरकारी एलिना न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि पुलिस के द्वारा एक स्थानीय नागरिक को गिर’फ्तार कर लिया गया है। इस व्यक्ति के ऊपर अपने ही भाई के साथ मिलकर अपनी बीवी का सर का’टने का इलजाम लगा है।
पुलिस के द्वारा आरोपी व्यक्ति और उसके भाई दोनों को ही गिर’फ्तार कर लिया गया है और उनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है। इन दोनों भाइयों के गिर’फ्तार होने के बाद दोनों ने ही अपने गुना’हों को कबूल कर लिया है ख्याल रहे कि ईरान में सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति को सड़कों पर चलते हुए देखा गया था और इस व्यक्ति के हाथ में एक महिला का सर जो कि धड़ से अलग कर दिया गया था लटका हुआ था देखने वाले बेहद ड’र गए थे।
जब लोगों ने यह देखा कि एक आदमी के हाथ में औरत का सर लटक रहा है लोगों को पता चला कि यह सर किसी और का नहीं बल्कि उसकी अपनी बीवी का है और उसने अपने भाई के साथ मिलकर उसे क’त्ल कर दिया था।
बता दे कि महिला का क’त्ल करने के बाद इन दोनों भाइयों को वारदात होने के महज 4 घंटे के भीतर ही पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी के साथ वाय’रल हो रही है जिसमें एक आदमी के हाथ में एक बड़ा सा चाकू है और उसके दूसरे हाथ में लंबे बालों वाला क’टा हुआ सर जो कि बेहद भया’वह नजर आ रहा है। पुलिस प्रवक्ता ने अपने जारी किए गए बयान में यह भी बताया कि म’रने वाली महिला की उम्र 17 साल थी।