Connect with us

Iran

ईरान ने पश्चिमी देशों से दान की गई वैक्सिन की अस्वीकार,स्थानीय स्तर पर ढूंढेंगे इसका हल,जनता में फैला आक्रोश

1196791 72250913

ईरान से खबरें आ रही हैं कि इन दिनों यहाँ पर को’रोना वाय’रस के मामले तेज़ी के साथ बढ़ रहे हैं

और यहां के नागरिकों को ख’तरे का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

एपी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम के उन नागरिकों को जिन लोगों ने को’ रोना वैक्सी’न की खुराक ले लिया है

उन्हें इंटरनेट या टीवी पर फेस मास्क लगाए बगैर देखने के बाद ईरान के लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।

दुनिया भर के ज्यादातर देशों की तरह ही ईरान भी अपनी जनता को इस खतरना’क म’हामारी के सं’क्रमण से बचाने के लिए वैक्सी’न लगाने में अमेरिका जैसे देशों से बहुत ही पीछे रहा है।

Advertisement

9dd3a49e 11d2 469b ac8e 344a59f225ea financial times

आपको बता दें कि ईरान में 80 मिलियन से ज्यादा लोगों में अब तक सिर्फ 30 लाख़ लोगो ने ही वै’क्सीन की दोनों खुराक हासिल की है।

 

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामना की तरफ से पश्चिमी देशों से वै’क्सीन के दान को कबूल करने से मना कर दिया गया था।

Advertisement

2757911 542614347
इसके बाद इलाज के लिए स्थानीय स्तर पर समस्या का समाधान ढूंढने की कोशिश की गई है।

हालांकि ऐसे वक्त में यह प्रक्रिया दुनिया भर के दूसरे देशों से बहुत ही पीछे हैं।

ईरान में पश्चिमी देशों के अलावा अन्य देशों से लाई गई वैक्सिन की आपूर्ति बेहद कम है

जिसकी वजह से मॉडरेना और फ़ाइजर, बायो एंटीक वैक्सिन को काला बाज़ारी करके 1350 डॉलर में बेची जा रही है।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *