इराक के एक शहर अल हिला के करीब एक मजार पर फोल्डिंग स्टील की सीढ़ी गिरने की वजह से 6 लोगों की जान चली गई है। यह हादसा हुजूर पैगंबर साहब के खानदान से संबंध रखने वाले इमाम हमजा के मजार के अहाते में घटित हुआ है।
उनके जियारत करने वाली जगह के एक ओहदेदार के द्वारा बताया गया है कि सजावट के काम के लिए इस्तेमाल होने वाले फोल्डिंग सीढ़ी मजार के अंदर गिर गई है। जिसके नतीजे में लगभग 6 लोगों की जान चली गई है। मरने वाले लोगों की उम्र करीब 20 साल से लेकर 35 साल के बीच में थी।
सेक्युरिटी यूनिट और सिक्योरिटी सूत्रों के द्वारा घायल होने वाले लोगों की तादाद की पुष्टि की गई है उनके अलावा एक महिला और 3 साल के का बच्चा भी जख्मी हुआ है। सिक्योरिटी गार्ड के जरिए बताया गया है कि इस घटना की तहकीकात शुरू की जा चुकी है
और अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह घटना सजावट के ढांचे की संगठन के जिम्मेदार लोगों की लापरवाही के नतीजे में हुआ है।
इराक में प्राइवेट और सरकारी दोनों क्षेत्रों में भ्रष्टाचार ना होने और वित्तीय समस्या का हल निकलने की वजह से अक्सर यह सरकारी इमारतों और आम लोगों के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले बुनियादी ढांचे में खराब सामान इस्तेमाल किया जाता है
नतीजा हाद से के रूप में सामने आता है।