Connect with us

World

डॉक्टरों ने कर दी हद जब नहीं मिला मानव हृदय तो डॉक्टरों ने सू अर का दिल लगा दिया मरीज़ को, इसे देख गुस्सा हो रहे लोग

Facebook Ad 1200x628 px 92

मेडिकल साइंस में एक नई तारीख बनाते हुए अमेरिका के सर्जन के द्वारा एक 57 साल के मरीज को आनुवांशिक तौर पर परिवर्तित किए गए सू अर का दिल लगा दिया गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक इस ऑपरेशन की कामयाबी मेडिकल साइंस के मानव अंग के ट्रां सप्लांट के क्षेत्र में एक बड़ी कामयाबी समझी जा रही है। अमेरिका के मेडिकल टीम के द्वारा यूनिवर्सिटी आफ मैरीलैंड मेडिकल स्कूल में शुक्रवार के दिन इस कारनामे को अंजाम दिया गया है।

220110193725 03 pig heart transplant exlarge 169

सोमवार के दिन जारी किए गए एक बयान के मुताबिक यूनिवर्सिटी के द्वारा बताया गया है कि इस ऑपरेशन के बाद मरीज फिलहाल कड़ी निगरानी में रखा गया है और डॉक्टर की टीम उसके हृदय पर लगातार नजर बनाए रखे है कि वह कब किस स्थिति में किस तरह से काम कर रहे है।pig agencies

मरीज का नाम डेविड बैनेट है जब उन की जांच की गई तो यह पता चला कि उनका स्वास्थ्य इस काबिल नहीं रहा है कि कोई मानव ह्रदय उन्हें ट्रांस प्लांट किया जा सके दिल के ट्रांस प्लांट से पहले अस्पताल में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे पास दो ही ऑप्शन है

a4f2d51b 1295 47c9 901c 24804a1898c9 DR. BARTLEY GRIFFITH DAVID BENNETT JAN 2022

या तो म र जाऊं या ट्रांसप्लांट करा लूँ मैं अभी जिंदा रहना चाहता हूं और मेरी आखिरी ख्वाहिश है।

Advertisement

ऑ परेशन कराने से पहले उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि वह जिंदा सही सलामत होकर अस्पताल के बिस्तर से बाहर निकलना चाहते हैं।

1341381 1501286239

डॉक्टर ने कहा कि यह कोई आम सर्जरी नहीं थी बल्कि मेडिकल की दुनिया में एक प्रगति है और इस तरह से मानव अं गों की कमी के संकट को ख त्म करने की तरफ एक कदम है। यह अपनी तरह का दुनिया में सबसे पहला ट्रां सप्लांट है जो भविष्य में मरीजों के लिए नए रास्ते खोल देगा।

Advertisement