Connect with us

Iran

ईरान के एटमी प्रोग्राम को लेकर स्थित में कोई बदलाव नहीं

1335581 1571802546

सऊदी अरब के विदेश मंत्री शाहज़ादा फैसल बिन फरहान के द्वारा एक बयान जारी करते हुए बताया गया है कि ईरानी एटमी प्रोग्राम में चिंता का कारण है।

 

Advertisement

वह मंगलवार को बैठक में अपने यूनानी सहयोगियों के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। सऊदी अरब की अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक शहजादा फैसल बिन फरहान के द्वारा एथेंस वासियों की तरफ से वैश्विक जहाज को हा ईजै क करने के मामले पर विचार विमर्श किया गया है।

 

शहज़ादा फैसल बिन फरहान के द्वारा इस सम्बंध में आगे कहा गया कि सऊदी अरब ईरान को एटमी शक्ति बनने से रोकने के लिए की जाने वाली अंतरराष्ट्रीय कोशिशों का समर्थक है।

Advertisement
dst 1673990 3004209 62 4 2022010418272145

9

सऊदी अरब के विदेश मंत्री द्वारा बताया गया है कि उन्होंने यूनान के विदेश मंत्री के साथ ईरान और 5 प्लस के बीच में होने वाले एटमी चर्चा के मुद्दे पर विचार विमर्श किया है।

 

सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने बताया कि उन्होंने अपने यूनानी समर्थकों के साथ यह बात स्पष्ट कर दी है कि हौसी इलाके में वैश्विक जहाज को खतरे से दो-चार होना पड़ रहा है ताजा हुई घटना अंतरराष्ट्रीय समुंदर में अमीरात के जहाज को हाईजैक करने का है।

1335586 621193464

9

सऊदी विदेश मंत्री ने पूरा जोर देते हुए कहा है कि हौसी यमन में दहशतगर्दी समस्या के जरिए से पैदा हो रहे संकटों का फैसला करने पर आ चुकी है यह एक बेहद खतरनाक मामला है।

 

Advertisement

सऊदी विदेश मंत्री ने बताया कि उन्होंने यूनान की राजधानी में देश पर हौसियों के हमलों के हवाले से अमन औऱ स्थिरता पर विचार विमर्श किया है।

Advertisement