Connect with us

World

तंजानिया के पूर्व राष्ट्रपति को शिक्षाविद में मिला मुस्लिम वर्ल्ड का सबसे सम्मानित एवार्ड

1337106 1978910209

खबरें मिली हैं कि तंजानिया के पूर्व राष्ट्रपति अली हसन मेव्हेनि और मिस्र के प्रोफेसर हसन महमूद अली शाह को बुधवार को इस्लाम के लिए शानदार सेवाओं के लिए 2022 के बादशाह फैसल अवॉर्ड के संयुक्त विजेता के तौर पर नामित किया गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक मिस्र के विशेषज्ञ प्रोफेसर हसन महमूद अल शाफी काहिरा यूनिवर्सिटी में इस्लामी फलसफे के प्रोफेसर हैं और इस्लामाबाद में स्थित इस्लामी यूनिवर्सिटी के वह अध्यक्ष हैं।

 

तंजानिया के 96 साल के अली हसन 1985 से लेकर 1995 तक तंजानिया के दूसरे राष्ट्रपति रहे हैं और इन दिनों दारुल सलाम में वह रह रहे है। दोनों ही व्यक्तियों के नामों का ऐलान रियाद में आयोजित किए गए एक समारोह के दौरान 4 कैटेगरी में शामिल के गैस साथ विजेताओं के साथ समारोह में किया गया है

Advertisement

king fjhpe3 murfmkl pvhakusgrjtaa8f7

किंग फैसल अवॉर्ड पूरे मुस्लिम वर्ल्ड में सबसे ज्यादा सम्मानित अवार्ड समझा जाता है।

 

अरबी भाषा और साहित्य के हवाले से अवार्ड अमेरिका के जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी में क्लासिकी अरबी शायरी के विशेषज्ञ प्रोफेसर सुज़ैन स्टेकविच, अमेरिका में ही कोलंबिया यूनिवर्सिटी में साहित्यिक आलोचक, विद्यार्थी और अरबी साहित्य व संस्कृति के प्रोफेसर मोहसिन अल मूसा को संयुक्त तौर पर दिया गया है।

Advertisement