मस्जिद अल हराम में जाएरिन की सुविधा और सामाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए मुताफ़ में 34 नए ट्रैक बना दिए गए हैं।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक हरम प्रशासन के द्वारा एक बयान जारी करते हुए बताया गया है कि सऊदी अरब के हरम शरीफ में आने वाले जायरीन को तवाफ़ करने के लिए ट्रैक आवंटित करना यहां पर आने वाले हो चुका था।
सऊदी अरब के हरम शरीफ के प्रशासन के द्वारा बयान जारी करते हुए बताया गया कि मस्जिद अल हराम में उमरा जायरीन और यहां पर आ कर नमाज पढ़ने वाले लोंगो के लिए विशेष व्यवस्था की गई हैं।
9
मस्जिद अल हराम के अंदर और बाहर आंगन में मौजूद सभी नमाज पढ़ने वाले मुसलमानों पर नमाजियों के लिए सामाजिक दूरी के लिए स्टीकर चिपका दिए गए हैं। ताकि यहां पर आने वाले सभी लोग सामाजिक दूरी का पालन कर सकें और उनसे गलती से भी कोई चूक ना हो सके।
सामाजिक दूरी का पालन ना करने पर दुनिया भर में फैली भयंकर महमारी को बढ़ावा देने में मदद मिल जाएगी। अगर इस महा मा री पर नियंत्रण पाना है तो सुरक्षा मास्क का इस्तेमाल और सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।