Connect with us

Saudi Arab

मस्जिद अल हराम में त वाफ करने के लिए बनाए गए 34 नए ट्रैक ,जायरीन की सुर क्षा के लिए बेहद जरूरी

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 13T145954.845

मस्जिद अल हराम में जाएरिन की सुविधा और सामाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए मुताफ़ में 34 नए ट्रैक बना दिए गए हैं।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक हरम प्रशासन के द्वारा एक बयान जारी करते हुए बताया गया है कि सऊदी अरब के हरम शरीफ में आने वाले जायरीन को तवाफ़ करने के लिए ट्रैक आवंटित करना यहां पर आने वाले हो चुका था।

1082976 68000325

सऊदी अरब के हरम शरीफ के प्रशासन के द्वारा बयान जारी करते हुए बताया गया कि मस्जिद अल हराम में उमरा जायरीन और यहां पर आ कर नमाज पढ़ने वाले लोंगो के लिए विशेष व्यवस्था की गई हैं।

1335516 869010461 1

9

मस्जिद अल हराम के अंदर और बाहर आंगन में मौजूद सभी नमाज पढ़ने वाले मुसलमानों पर नमाजियों के लिए सामाजिक दूरी के लिए स्टीकर चिपका दिए गए हैं। ताकि यहां पर आने वाले सभी लोग सामाजिक दूरी का पालन कर सकें और उनसे गलती से भी कोई चूक ना हो सके।1337051 810719687

सामाजिक दूरी का पालन ना करने पर दुनिया भर में फैली भयंकर महमारी को बढ़ावा देने में मदद मिल जाएगी। अगर इस महा मा री पर नियंत्रण पाना है तो सुरक्षा मास्क का इस्तेमाल और सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।

Advertisement