Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में बर्ड फ्लू ने लिया भयं कर रूप मुर्गो और अंडों के निर्यात पर लगी पाबंदी

1033852 310841 Bird Flu updates

सऊदी अरब के द्वारा डेनमार्क से मुर्गी और अंडे को निर्यात करने पर पाबंदी लगा दी गई है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक डेनमार्क में बर्ड फ्लू के फैल जाने की वजह से यहां पर अंडा और मुर्गा के निर्यात करने पर पाबंदी लगा दी गई है।

 

आपको बता दें कि इससे पहले सऊदी अरब के द्वारा रूस के एक प्रांत से भी बर्ड फ्लू के भ यंकर रूप से फैल जाने और इसके अकाल रूप धारण करने के कारण रूस से मुर्गो और अंडों को निर्यात करने पर पाबंदी लगा दी गई थी।

Advertisement

1337121 464218529

वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि पिछले अक्टूबर को डेनमार्क सरकार के द्वारा ब्लड फ्लो के बुरी तरह से फैल जाने की वजह से वहाँ पर रेड अलर्ट का ऐलान कर दिया गया था जबकि उस वक्त मुर्गियों में फैलने वाला वायरस बहुत ही अकाल रूप धारण कर चुका था।

अंडों और मुर्गों का इस्तेमाल करने वाले उनको खाने वालों की तादाद काफी ज्यादा है और उनकी सुरक्षा और सलामती को देखते हुए फौरन ही संबंधित इलाके से निर्यात करने पर अस्थाई रूप से पाबंदी लगा दी गई।

Advertisement