Connect with us

Saudi Arab

विश्व स्तर के म्यूज़िशियन पैदा करने के लिए अरब वालों ने खोला म्यूज़िक स्कूल,मुस्लिम भाइयो के बच्चो को हो ढेरो फायदा

ezgif.com gif maker

सऊदी अरब के शहर ताइफ में म्यूजिक के शौक को पालने वाले लोगों के लिए एक नया स्कूल खोल दिया गया है जहां पर स्थानीय हुनर की तलाश के लिए विभिन्न उपकरणों को सिखाने के अलावा म्यूजिक की ट्रेनिंग दी जाती है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक “नहाविन्द” के नाम से म्यूजिक सेंटर खोला गया है। इस म्यूजिक सेंटर के अंदर पूर्वी और पश्चिमी उपकरणों में ट्रेनिंग दी जाती है।

saudi music inside story

इस सेन्टर का नाम दरअसल एक स्थानीय धुन के ऊपर रखा गया है। जो कि अक्सर अरबी गानों में इस्तेमाल की जाती है। म्यूजिक सेंटर के संस्थापक का नाम अनस बिन हुसैन है। जिन्होंने अरब ने उसके साथ बात करते हुए म्यूजिक सेंटर के बारे में काफी कुछ बताया है।

oud 640x457 1

उन्होंने बताया कि सऊदी अरब में रोमांस और जोशीले प्रकार के म्यूजिक के लिए काफी स्थान है जो कि सऊदी सिंगर के मामले में काफी ज्यादा महत्व रखता है। उन्होंने यह भी बताया कि यह एक बेहद खास धुन है जो कि पश्चिमी उपकरणों के साथ भी बजाई जा सकती है।

Advertisement

1337006 2053568467

इसी म्यूजिक सेंटर की प्रतीत होता है जो कि पश्चिमी और पूर्वी उपकरणों में संयुक्त ट्रेनिंग देना चाहती है अनस बिन हुसैन ने बताया कि नहा बिंदु सेंटर का मकसद म्यूजिक के विद्यार्थियों को एक ऐसा प्लेटफार्म उन तक पहुंचाना है

जहां से वह 1 दिन विश्व स्तर के स्टेज पर भी परफॉर्म करने के काबिल बन सके उन्होंने बताया कि हमारा इरादा है कि सऊदी ऑर्केस्ट्रा तैयार किया जाए जो कि अंतरराष्ट्रीय म्यूजिक एवंट में हिस्सा ले सकें।

Advertisement