सऊदी अरब के शहर ताइफ में म्यूजिक के शौक को पालने वाले लोगों के लिए एक नया स्कूल खोल दिया गया है जहां पर स्थानीय हुनर की तलाश के लिए विभिन्न उपकरणों को सिखाने के अलावा म्यूजिक की ट्रेनिंग दी जाती है।
सऊदी अरब के अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक “नहाविन्द” के नाम से म्यूजिक सेंटर खोला गया है। इस म्यूजिक सेंटर के अंदर पूर्वी और पश्चिमी उपकरणों में ट्रेनिंग दी जाती है।
इस सेन्टर का नाम दरअसल एक स्थानीय धुन के ऊपर रखा गया है। जो कि अक्सर अरबी गानों में इस्तेमाल की जाती है। म्यूजिक सेंटर के संस्थापक का नाम अनस बिन हुसैन है। जिन्होंने अरब ने उसके साथ बात करते हुए म्यूजिक सेंटर के बारे में काफी कुछ बताया है।
उन्होंने बताया कि सऊदी अरब में रोमांस और जोशीले प्रकार के म्यूजिक के लिए काफी स्थान है जो कि सऊदी सिंगर के मामले में काफी ज्यादा महत्व रखता है। उन्होंने यह भी बताया कि यह एक बेहद खास धुन है जो कि पश्चिमी उपकरणों के साथ भी बजाई जा सकती है।
इसी म्यूजिक सेंटर की प्रतीत होता है जो कि पश्चिमी और पूर्वी उपकरणों में संयुक्त ट्रेनिंग देना चाहती है अनस बिन हुसैन ने बताया कि नहा बिंदु सेंटर का मकसद म्यूजिक के विद्यार्थियों को एक ऐसा प्लेटफार्म उन तक पहुंचाना है
जहां से वह 1 दिन विश्व स्तर के स्टेज पर भी परफॉर्म करने के काबिल बन सके उन्होंने बताया कि हमारा इरादा है कि सऊदी ऑर्केस्ट्रा तैयार किया जाए जो कि अंतरराष्ट्रीय म्यूजिक एवंट में हिस्सा ले सकें।