सऊदी अरब के शाही कमीशन अल उला के तहत खूंटी का त्योहार यानी “चकोतरा फेस्टिवल” शुरू हो रहा है यह अपनी तरह का पहला त्यौहार है यह इस साल अल उला की तरफ से आने वाले पर्यटकों को पेश किए जाने वाले बहुत सारे इवेंट और गतिविधियों में से एक बताया जाता है।
अल उला में साइट्रस फेस्टिवल हफ्ते के आखिर में यानी कि 7 और 8 जनवरी को और आने वाले अगले शनिवार इसी महीने की 14 और 15 तारीख को आयोजित किया जाने वाला है।
यह फेस्टिवल अल उला के कृषि हैसियत को काफी ज्यादा उजागर करता है सऊदी अरब के ऐतिहासिक शहर अल उला कृषि हजारों साल पुरानी बताई जाती है।
इस फेस्टिवल में वैसे तो बहुत सारे कृषि से जुड़े माल को पेश किया जाएगा मगर खासतौर से विभिन्न प्रकार के नींबू चकोतरा और खट्टी की प्रजातियों की प्रदर्शनी की जाएगी।

इस फेस्टिवल की स्थापना के जरिए से शाही कमीशन अल उला गवर्नर के कम्युनिटी के कदम और विकास योजनाओं के जरिए से गवर्नर की आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की कोशिश करता है।
यह फेस्टिवल खेतों की पैदावार के लिए मौसमी कटाई के दौरान आयोजित किया जा रहा है जिसमें कि अल उला के खेतों में मशहूर और विभिन्न प्रकार के फलों की प्रदर्शनी की जाएगी।
यह फेस्टिवल भी शाही कमीशन अल उला गवर्नर के द्वारा देश के विजन 2030 को बढ़ावा दे रहा है। अल उला के इलाके में कृषि को बहुत ही ज्यादा महत्व दिया जाता है और इसे बहुत ही अहम समझा जाता है।