Connect with us

Saudi Arab

अल उला में आयोजित हुआ “चकोतरा फेस्टिवल” , बहुत सारे कृषि से जुड़े माल को पेश किया जाएगा

Facebook Ad 1200x628 px 1 e1642080686120

सऊदी अरब के शाही कमीशन अल उला के तहत खूंटी का त्योहार यानी “चकोतरा फेस्टिवल” शुरू हो रहा है यह अपनी तरह का पहला त्यौहार है यह इस साल अल उला की तरफ से आने वाले पर्यटकों को पेश किए जाने वाले बहुत सारे इवेंट और गतिविधियों में से एक बताया जाता है।

 

Advertisement

अल उला में साइट्रस फेस्टिवल हफ्ते के आखिर में यानी कि 7 और 8 जनवरी को और आने वाले अगले शनिवार इसी महीने की 14 और 15 तारीख को आयोजित किया जाने वाला है।

2550de52 a74b 49e4 85f9 7ddf52422385

यह फेस्टिवल अल उला के कृषि हैसियत को काफी ज्यादा उजागर करता है सऊदी अरब के ऐतिहासिक शहर अल उला कृषि हजारों साल पुरानी बताई जाती है।

इस फेस्टिवल में वैसे तो बहुत सारे कृषि से जुड़े माल को पेश किया जाएगा मगर खासतौर से विभिन्न प्रकार के नींबू चकोतरा और खट्टी की प्रजातियों की प्रदर्शनी की जाएगी।

Advertisement

16681422 8b05 4a6f aea3 690bd5fa78ff
इस फेस्टिवल की स्थापना के जरिए से शाही कमीशन अल उला गवर्नर के कम्युनिटी के कदम और विकास योजनाओं के जरिए से गवर्नर की आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की कोशिश करता है।

यह फेस्टिवल खेतों की पैदावार के लिए मौसमी कटाई के दौरान आयोजित किया जा रहा है जिसमें कि अल उला के खेतों में मशहूर और विभिन्न प्रकार के फलों की प्रदर्शनी की जाएगी।

c987c576 3194 4dd1 a41e bba7c1abccf6

यह फेस्टिवल भी शाही कमीशन अल उला गवर्नर के द्वारा देश के विजन 2030 को बढ़ावा दे रहा है। अल उला के इलाके में कृषि को बहुत ही ज्यादा महत्व दिया जाता है और इसे बहुत ही अहम समझा जाता है।

Advertisement