Connect with us

World

कारोबारी समुद्री जहाज़ हाई जैक को लेकर फैला तनाव

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 12T151303.581

ब्रिगेडियर तुर्की अल अमाल के द्वारा बताया गया है कि वाणिज्यिक जहाज रवाबी को हाई जैक करने की घटना अंतरराष्ट्रीय मानव कानून और संबंधित समुद्री कानून का खुला उल्लंघन है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के अखबार 24 की खबरों के मुताबिक अल मलिकी ने अपना बयान देते हुए कहा है कि रवाबी पर सुखतरा द्वीप में सऊदी फील्ड अस्पताल चलाने के लिए जरूरी उपकरण और सामग्री लदे हुए थे।

61d479854236045669347f05

अस्पताल के द्वारा द्वीप में रह रहे हजारों यमन के नागरिकों को चिकित्सीय सेवा और स्वास्थ्य देखरेख के लिए सुविधाएं प्रदान की गई थी। अल मलिकी ने अपने बयान में कहा है कि हौशियों को अल सलिफ़ बंदरगाह से रवाबी जहाज को छोड़ना पड़ेगा इस पर लगा हुआ सभी सामान भी जो कि गैर हरबी हवाले करना पड़ेगा।

299b9501 9414 40c8 85ff

उन्होंने बताया कि समुंदर में विवाद के अंतरराष्ट्रीय मानव कानून और संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुबंध के द्वारा जलमार्ग और समुंदर में कारोबार और जहाजरानी की स्वतंत्रता को निर्धारित किया गया है।

Advertisement

1335786 1247230958

खयाल रहे कि अरब मित्र देशों के द्वारा यूनाइटेड अरब अमीरात के झंडे मित्र कारोबारी जहाज रवाबी को हाई जैक करने की घटना का ऐलान किया था जहाज को अल हदीदा के बंदरगाह के सामने से गुजरते हुए रविवार के दिन रात की 11:57 पर हाई जैक कर लिया गया था।

Advertisement