ब्रिगेडियर तुर्की अल अमाल के द्वारा बताया गया है कि वाणिज्यिक जहाज रवाबी को हाई जैक करने की घटना अंतरराष्ट्रीय मानव कानून और संबंधित समुद्री कानून का खुला उल्लंघन है।
सऊदी अरब के अखबार 24 की खबरों के मुताबिक अल मलिकी ने अपना बयान देते हुए कहा है कि रवाबी पर सुखतरा द्वीप में सऊदी फील्ड अस्पताल चलाने के लिए जरूरी उपकरण और सामग्री लदे हुए थे।
अस्पताल के द्वारा द्वीप में रह रहे हजारों यमन के नागरिकों को चिकित्सीय सेवा और स्वास्थ्य देखरेख के लिए सुविधाएं प्रदान की गई थी। अल मलिकी ने अपने बयान में कहा है कि हौशियों को अल सलिफ़ बंदरगाह से रवाबी जहाज को छोड़ना पड़ेगा इस पर लगा हुआ सभी सामान भी जो कि गैर हरबी हवाले करना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि समुंदर में विवाद के अंतरराष्ट्रीय मानव कानून और संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुबंध के द्वारा जलमार्ग और समुंदर में कारोबार और जहाजरानी की स्वतंत्रता को निर्धारित किया गया है।
खयाल रहे कि अरब मित्र देशों के द्वारा यूनाइटेड अरब अमीरात के झंडे मित्र कारोबारी जहाज रवाबी को हाई जैक करने की घटना का ऐलान किया था जहाज को अल हदीदा के बंदरगाह के सामने से गुजरते हुए रविवार के दिन रात की 11:57 पर हाई जैक कर लिया गया था।