सऊदी अरब में पिछले 17 महीने में क रोना के मरीजों में वृद्धि दर्ज की गई है जिसके मुताबिक रोजाना के हवाले से जारी किए गए तादाद बढ़ते हुए हैं 2585 तक पहुंच चुके हैं जबकि स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा आने वाले दिनों में मरीजों की तादाद में वृद्धि होने का अंदेशा जताया गया है।
ओकाज अखबार की खबरों के मुताबिक मरीजों की तादाद सोमवार की तादाद के मुकाबले में करीब 48% ज्यादा है। को रोनावा यरस के मरीजों के तारीख की समीक्षा की गई तो मालूम चला कि 18 जुलाई साल 2020 को जब म हामा री अपने चरम सीमा पर उस वक्त मरीजों की तादाद 2565 थी।
स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के तहत बताया गया है कि सबसे ज्यादा मरीजों की तादाद रियाद में दर्ज की गई है जहां पर मरीजों की कुल तादाद 799 बताई जा रही है।
उन्होंने कहा कि इसके बाद दूसरा नंबर आता है जद्दा का यहां पर मरीजों की कुल तादाद 512 बताई जा रही है इसी तरह से तीसरा नंबर मक्का मुकर्रमा का आता है यहां पर 378 नए मरीज पाए गए हैं इसके बाद मदीना मुनव्वरा में जहां मरीजों की तादाद 115 बताई जा रही है।
अल हफूफ शहर में मरीजों की तादाद 109 दर्ज की गई है दमाम में 107 मरीजों की पुष्टि हुई है। अल खबर शहर में मरीजों की तादाद 39 राबिग में 27 मरीज जहरान में 27 मरीज अब हमें 25 मरीज दर्ज किए गए हैं और खलीस इसमें 24 मरीजों की पुष्टि की गई है।