Connect with us

Egypt

वै क्सीन ना लगवाने वाले सरकारी सेवाओं से रहेंगे वंचित

1328451 526725511

मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से ऐलान करते हुए कहा गया है कि देश में रहने वाले सभी लोग जो कि 18 वर्ष से ऊपर के हो को रो ना वै क्सिन की खुराक हर स्थिति में लेना अनिवार्य है।

 

Advertisement

उन्हें स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सभी प्रकार की सेवाओं के अधिकार से वंचित होना पड़ सकता है। अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता हिसाम अब्दुल गफ्फार ने बताया कि सरकार के इस फैसले को 18 साल की उम्र से ऊपर के सभी नागरिकों पर लागू किया जाएगा।

इसके अलावा मिस्र के सभी सरकारी विभागों में कर्मचारियों को अपने कार्यालय में जाने से रोका गया था और उनको यह कहा गया था कि को रो ना वै क्सीन की कम से कम एक खुराक लेने वाला व्यक्ति ही कार्यालय के अंदर प्रवेश कर सकता है।

egypt universty new

मिस्र में स्थापित की गई यूनिवर्सिटी के सुप्रीम काउंसिल के द्वारा भी इस बात की पुष्टि की गई है कि को रो ना वैक्सी न की खुराक को ना लेने वाले स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की परीक्षा को देने के लिए यूनिवर्सिटी के कैंपस में प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा।

Advertisement

116657615 israel jab

सुप्रीम काउंसिल के प्रवक्ता द्वारा बताया गया है कि ऐसे लोग जिनको चिकित्सीय आधारों पर को रो ना वैक्सिन से छूट दी गई है। उनके लिए यह अनिवार्य होगा कि वह हर 3 दिनों के बाद अपना पीसीआर टेस्ट करवाएं और उसकी नेगेटिव रिपोर्ट प्रदान करें।

F210704TN10

 

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि को रो ना वै क्सीन के करीब 118 मिलियन डोज़ की व्यवस्था की गई है। जबकि अभी तक 55 मिलियन लोगों को वै क्सीन दी जा चुकी है।

Advertisement