मिस्र से खबर मिली है कि एक बेहद तेज रफ्तार ट्रक ने रोटी के लिए लाइन में लगे हुए हैं लोगों को खड़े-खड़े कुचल कर रख दिया।
ट्रक ड्राइवर के बेकाबू हो जाने की वजह से वह अपना ट्रक लेकर एक बेकरी के अंदर जा घुसा था।
मिस्र की एक पत्रिका अल वियाम के मुताबिक मिस्र के एक प्रांत अल शिरकिया के गांव में दर्जनों भर लोग बेक्री से रोटी खरीदने के लिए लाइन में लगे हुए थे कि अचानक ही एक बेहद तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होते हुए बेकरी के अंदर जा घुसा था।
ट्रक ड्राइवर का अपने ट्रक पर कोई नियंत्रण ना रहा और उसने अपने बेकाबू हुए ट्रक के साथ वहां पर रोटी के लिए लाइन में लगे दर्जनों लोगों को खड़े-खड़े कुचल कर रख दीया था खबर मिली है कि करीब 17 लोग इसकी चपेट में आ गए।
मिस्र की पत्रिका को खबर मिली है की आम दिनों की तरह ही उस दिन भी लोग बेकरी के अंदर रोटी लेने के लिए लाइन लगे हुए थे। तभी सब ने देखा कि एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक से दीवार तोड़ता हुआ बेकरी के अंदर घुस गया।
बेकाबू हुए ट्रक को अचानक देखकर लोग कुछ समझ ना सके और खुद को बचाने के लिए वह कुछ भी ना कर पाए।
वहां पर मौजूद गवाहों ने अपने बयान में बताया कि इस हादसे के बाद ट्रक में भयंकर आग लग गई थी जिसमें कई लोग झुलस गए समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और जो भी लोग इसे प्रभावित हुए थे उनके इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।