मिस्र की राजधानी काहिरा में एक पत्रकार का लाइव रिपोर्टिंग अचानक ही एक फिल्म का सीन बन गया जब मोटरसाइकिल पर सवार एक चोर ने उनका मोबाइल छीन लिया।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक मिस्र के अखबार “यौमे सेवन” से जुड़े एक पत्रकार राजधानी काहिरा में आने वाले भूकंप की लाइव रिकॉर्डिंग करने के लिए अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे कि अचानक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक चोर तेजी से आया और उस चोर ने उनका फोन छीन लिया चोर को इस बात की बिल्कुल भी खबर नहीं थी जी जिस मोबाइल को उसने चोरी किया है उस मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग चल रही है।
इस चोर ने मोबाइल फोन छीनने के बाद मोबाइल को अपने मोटरसाइकिल पर इस तरह से रखा कि मोबाइल के कैमरे में चोर कब चेहरा बिल्कुल साफ नजर आ रहा था मोबाइल का कैमरा चोर के चेहरे के बिल्कुल ही सामने था और उस वक्त लाइव देख रहे सभी प्रशंसकों ने चोर का चेहरा और उसकी हरकत दोनों ही देखी।
कैमरे में चोर का चेहरा दिख जाने से पुलिस को चोर को पहचानने और उसे ढूंढने में बहुत आसानी हो गई पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए चोर की पहचान करके उसे गिरफ्तार कर लिया यह वीडियो फेसबुक पर शेयर होने के बाद कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है और लोग चोर की बदकिस्मती के बारे में कमेंट कर रहे हैं।