Connect with us

Egypt

चोर को लाइव रिपोर्टिंग चल रहे मोबाईल को चुराना पड़ गया बेहद महंगा, कमेंट कर सब चोर की चुटकियां ले रहे

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 15T152851.917

मिस्र की राजधानी काहिरा में एक पत्रकार का लाइव रिपोर्टिंग अचानक ही एक फिल्म का सीन बन गया जब मोटरसाइकिल पर सवार एक चोर ने उनका मोबाइल छीन लिया।

49418817 0 image a 34 1634738131811

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक मिस्र के अखबार “यौमे सेवन” से जुड़े एक पत्रकार राजधानी काहिरा में आने वाले भूकंप की लाइव रिकॉर्डिंग करने के लिए अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे कि अचानक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक चोर तेजी से आया और उस चोर ने उनका फोन छीन लिया चोर को इस बात की बिल्कुल भी खबर नहीं थी जी जिस मोबाइल को उसने चोरी किया है उस मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग चल रही है।

Advertisement

49418407 10111933 image m 44 1634738152187

इस चोर ने मोबाइल फोन छीनने के बाद मोबाइल को अपने मोटरसाइकिल पर इस तरह से रखा कि मोबाइल के कैमरे में चोर कब चेहरा बिल्कुल साफ नजर आ रहा था मोबाइल का कैमरा चोर के चेहरे के बिल्कुल ही सामने था और उस वक्त लाइव देख रहे सभी प्रशंसकों ने चोर का चेहरा और उसकी हरकत दोनों ही देखी।

49418401 10111933 image m 50 1634738187176

कैमरे में चोर का चेहरा दिख जाने से पुलिस को चोर को पहचानने और उसे ढूंढने में बहुत आसानी हो गई पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए चोर की पहचान करके उसे गिरफ्तार कर लिया यह वीडियो फेसबुक पर शेयर होने के बाद कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है और लोग चोर की बदकिस्मती के बारे में कमेंट कर रहे हैं।

Advertisement