मिस्र में एक महिला जिसने अपने ही बेटे को सरेआम फांसी की सजा सुनाने की मांग कर करके पूरे समाज को हैरान कर के रख दिया मां ने बेटे को फांसी देने का की मांग सोशल मीडिया पर की है।
इस तरह की मांग करने पर लोग काफी ज्यादा हैरान है मां ने बेटे की शादी के लिए उस वक्त फाँसी की माँग रख दी जब उसे यह पता चला कि उसके बेटे ने अपनी ही बहन का सर तन से जुदा कर दिया।

दिए गए विवरण के मुताबिक अपराधी बेटा अपनी बहन के घर गया था उसने अपनी बहन से कुछ रकम की मांग की थी मां ने बताया कि उसके बेटे को नशा करने की लत लगी हुई थी नशे करनें की चीजों को खरीदने के लिए ही उसने अपनी बहन से पैसों की मांग की थी और बहन ने जब अपने भाई से पूछा कि उसे पैसे किस लिए चाहिए तो यह जानने के बाद बहन ने पैसे देने से इनकार कर दिया बहन ने अपने भाई से कहा कि माफ करना लेकिन मेरे पास इस चीज के लिए पैसे नहीं है।

इसके बाद बेटे ने अपनी बहन से कहा कि मेरा पैर जख्मी है सहारे के लिए मुझे एक छड़ी चाहिए बहन ने जब उसे छड़ी लाकर दी तो उसने बहन को पीटना शुरू कर दिया और उसे जख्मी कर दिया जब वह बुरी तरह जख्मी हो गई तो वह किचन की तरफ दौड़ा और छुरी ले आया उसने बहन की गर्दन और पेट पर छूरी से कई वार किया खून में लथपथ होकर बहन वहीं जमीन पर गिर पड़ी।
मां को जैसे ही इस बात की खबर लगी तो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बेटे को सरेआम फांसी देने की मांग कर दी। काहिरा पुलिस ने तुरंत ही मुलजिम को गिरफ्तार कर लिया मां ने यह भी बताया कि उसकी बेटी गर्भवती थी।