Connect with us

Egypt

एयरलाइंस ने शुरू की सऊदी के लिए डायरेक्ट फ्लाइट, कई पाबन्दियों से मिली छूट

Facebook Ad 1200x628 px 10

मिस्र की एयरलाइन के द्वारा हाल ही में एक बयान जारी किया गया है अपने एक बयान के जरिए से मिस्र एयरलाइन द्वारा सबको सूचित करते हुए बताया गया है कि सऊदी अरब में कोरोना वैक्सिन की 2 खुराक लेने वाले लोगों के अलावा इस वायरस का शिकार हो जाने के बाद एक खुराक लेने वाले लोग और वह लोग जो कि 18 साल से कम उम्र के हैं 1 सितंबर से सऊदी अरब के लिए रवाना हो सकते हैं।

GettyImages 1194116065

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि मिस्र एयरलाइंस द्वारा बयान में कहा गया है कि उक्त लोगों के लिए मिस्र से सऊदी अरब के लिए डायरेक्ट संचालन शुरू किया जा रहा है।

Advertisement

A220 300 EGYPTAIR scaled 1

ख्याल रहे कि मिस्र एयरलाइन के द्वारा जद्दा, मदीना, रियाद दमाम और अल कासिम से अपनी उड़ानो का संचालन करती है।

download
यह भी गौर करने वाली बात है कि सऊदी अरब के द्वारा देश में करो ना व्यक्ति की दो खुराक प्राप्त करने वाले लोगों को डायरेक्ट उड़ानों के जरिए से वापस आने के लिए इजाजत दे दी गई है और सऊदी अरब के द्वारा विभिन्न देशों के साथ मिस्र को भी शामिल किया गया है।

Advertisement