Connect with us

Egypt

मिस्र में दक्षिण सिनाई बना पहला संपूर्ण कोरोनावायरस स्थल

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 14T124908.574

मिस्र में दक्षिणी सिनाई के अधिकारियों के द्वारा ऐलान किया गया है कि दक्षिणी सिनाई मिश्र का पहला गवर्नर बन गया है जिसकी पूरी आबादी को कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सिन की दोनों खुराक दी जा चुकी है।

200325164342 05 travel vacation 0325 scaled

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक गुप्त सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि दक्षिणी सिनाई गवर्नमेंट में सबसे कम कोरोना मामले और मौत हुई है और इसके साथ ही 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सिन की दोनों खुराक दी जा चुकी है।

Advertisement

Intrepid Travel egypt cairo traveller pyramid

दक्षिणी सिन्हा के जहां पर शर्म अल शेख भी स्थित है मिस्र के जाने-माने पर्यटन गवर्नमेंट में से एक बताया जाता है इसमें मशहूर धार्मिक स्थल कोहेतूर सेंट कैथरीन भी शामिल है।

 

दक्षिण सेना के गवर्नर का खालिद अल फोडा ने बताया कि महामारी की शुरुआत के बाद से अभी तक कोरोना से सिर्फ 18 लोगों की मौत हुई है जो कि मिस्र के गवर्नरेट्स में कोरोना से मौत की सबसे कम दर बताई जा रही है।

Advertisement

 

उन्होंने बताया कि दक्षिण सीना में लगातार 2 हफ्ते तक कोई भी मामला सामने नहीं आया है उसके बाद रविवार की रात को केवल एक मामला दर्ज किया गया था। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल मामलों की तादाद 1 हज़ार 371 बताई जा रही है इसके अलावा इनमें से केवल 29 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement