Connect with us

Egypt

पूरी दुनियां में मिस्र का ट्रैफिक रिकॉर्ड है बेहद ख़राब, मिनी बस में टकराव से फिर हुई 19 की मौ’त

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 17T141116.521

मिस्र में बुधवार को काहिरा के बाहर गाड़ियों के टकराव में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 1 बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गया।

killed in trai14865 Copy 1

अरब न्यूज़ के द्वारा अखबार के हवाले से बताया गया है कि यह हा’दसा उस वक्त हुआ जब नील नदी के किनारे काहिरा के मिलाने वाले राजमार्गपर यात्री मिनी बस एक ट्रक से टकरा गई।

Advertisement

Crash 17060ab26b9 medium

एक अन्य सरकारी अखबार के द्वारा बताया गया है कि गलत दिशा से राजमार्ग को पार करने वाले ट्रक और यात्री मिनीबस आमने सामने से टकरा गए हैं। सोशल मीडिया पर शेयर की जाने वाली तस्वीरों में ला’शों को सड़कों पर पड़े हुए दिखाया गया है और एंबुलेंस को उन्हें उठाते हुए देखा जा सकता है।

1262756 385199133

मिस्र में ट्रांसपोर्ट सेफ्टी रिकॉर्ड खराब है हर साल ट्रैफिक हा’दसे में हजारों लोगों की मौ’त हो जाती है यह हादसे ज्यादातर तेज रफ्तार गाड़ियों की वजह से खराब सड़कों या फिर कानून का उल्लंघन करने की वजह से होती है।

617035dbae5ac9664c4eda42

पिछले महीने काहेरा शहर से मिलाने वाले राजमार्ग पर बस उलट गई थी। जिसके वजह से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 30 लोग जख्मी हो गए थे। अप्रैल में दक्षिणी असवेत में राजमार्ग पर एक बस को ओवरटेक करने की कोशिश में उलट गई थी। जिसके नतीजे में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई थी और 3 लोग ज़ख़्मी हो गए थे। पिछले कई सालों से मिस्र का ट्रैफिक रिकॉर्ड काफी ज़्यादा खराब रहा है।

Advertisement