मित्र देशों की सेना के द्वारा यमन की राजधानी में “जायज़ लक्ष्य” के खिलाफ ऑ परेशन की शुरुआत कर दी गई है।
सऊदी अरब की सरकारी टीवी चैनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बात को मित्र देशों की सेना के द्वारा सोमवार के दिन कहा गया है। मित्र देशों के द्वारा यह बात कही गई है कि कार्रवाई हौसी की धम कियों के जवाब में और आम नागरिकों को दुश्मनों के ह मलों से बचाने के लिए सैन्य जरूरतों के तहत की गई है।
सेना के मुताबिक मारीब और अलबेज़ा को नि शाना बनाया गया था इन दोनों इलाकों को अपना निशा ना बनाने वाली इन कारवाइयों में करीब 50 से ज्यादा हौसी मा रे गए हैं।
ख्याल रहे कि ईरान के समर्थक हौसी बागियों के द्वारा सोमवार के दिन सऊदी अरब और युनाइटेड अरब अमीरात की तरफ से मिसाईल के हमले किए गए थे।
अरब के मित्र देश यमन के द्वारा पिछले 24 घंटों के दौरान मारिब और अल बेज़ा में हौसियों को निशाना बनाते हुए 14 कार्यवाही की गई हैं। और बताया जा रहा है कि इनमें से करीब 50 से ज्यादा यो द्धा मा रे जा चुके हैं और 9 सैनिक गाड़ियां त बाह हो गई हैं।