सऊदी अरब के वित्त मंत्री मोहम्मद अल जुदान ने बताया कि जी-20 में शामिल होने वाले देश वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिरता में अपने अहम किरदार को अदा कर रहे हैं। भविष्य के उमंगों को पूरा करने के लिए आर्थिक समस्या को आधुनिक तौर पर हल करना होगा।
सऊदी अरब के आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने इकोनामिक फोरम में भविष्य के लिए तैयारियों के विषय पर प्रोग्राम में विचार व्यक्त किए हैं और बताया कि आर्थिक ढांचे में किए गए सुधार के बिल पर दुनियाभर के देश मौजूद हैं औऱ खर्चों के बजट को पूरा नहीं किया जा सकता है सुधार से इसमें बिल्कुल सहायता नहीं मिलेगी।
उन्होंने बताया कि सभी सरकारों को वैश्विक संकट से निपटने के लिए और भविष्य के खतरों का मुकाबला करने के लिए स्पेशल बजट तैयार करना होगा।
वित्त मंत्री ने बताया कि जी-20 के द्वारा कम आमदनी वाले देशों को इमरजेंसी सहायता प्रदान किया गया है। म हामारी से निपटने के लिए वैक्सीनेशन को तेजी से तैयार किया गया है। यह एक बड़ी कामयाबी है अतीत के स्वास्थ्य संक टों के मुकाबले में कोरोना म हामारी से निपटने में काफी ज्यादा तेजी दिखाई गई है। इससे पहले किसी भी म हामारी से निपटने के लिए वैक्सीन की तैयारी में 10 साल तक लग जाया करते थे
भविष्य खतरे से निपटने के लिए की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि हमें आने वाले 30 साल के दौरान संकटों से निपटने के लिए जरूरतमंद देशों को आमदनी की समस्याओं को बेहतर बनाने में मदद करनी होगी।