Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब के वित्त मंत्री मोहम्मद अल जुदान “आने वाला है भयंकर संकट इससे निपटने के लिए बनाना होगा स्पेशल बजट”

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 10T111136.536

सऊदी अरब के वित्त मंत्री मोहम्मद अल जुदान ने बताया कि जी-20 में शामिल होने वाले देश वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिरता में अपने अहम किरदार को अदा कर रहे हैं। भविष्य के उमंगों को पूरा करने के लिए आर्थिक समस्या को आधुनिक तौर पर हल करना होगा।

1350626 548899358

सऊदी अरब के आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने इकोनामिक फोरम में भविष्य के लिए तैयारियों के विषय पर प्रोग्राम में विचार व्यक्त किए हैं और बताया कि आर्थिक ढांचे में किए गए सुधार के बिल पर दुनियाभर के देश मौजूद हैं औऱ खर्चों के बजट को पूरा नहीं किया जा सकता है सुधार से इसमें बिल्कुल सहायता नहीं मिलेगी।

Advertisement

 

1350621 1879929817

 

उन्होंने बताया कि सभी सरकारों को वैश्विक संकट से निपटने के लिए और भविष्य के खतरों का मुकाबला करने के लिए स्पेशल बजट तैयार करना होगा।

Advertisement

वित्त मंत्री ने बताया कि जी-20 के द्वारा कम आमदनी वाले देशों को इमरजेंसी सहायता प्रदान किया गया है। म हामारी से निपटने के लिए वैक्सीनेशन को तेजी से तैयार किया गया है। यह एक बड़ी कामयाबी है अतीत के स्वास्थ्य संक टों के मुकाबले में कोरोना म हामारी से निपटने में काफी ज्यादा तेजी दिखाई गई है। इससे पहले किसी भी म हामारी से निपटने के लिए वैक्सीन की तैयारी में 10 साल तक लग जाया करते थे

uHjMD YI5HO5sJKw4huyYX4jWWnI5g1LuvLEuQ85 6E

भविष्य खतरे से निपटने के लिए की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि हमें आने वाले 30 साल के दौरान संकटों से निपटने के लिए जरूरतमंद देशों को आमदनी की समस्याओं को बेहतर बनाने में मदद करनी होगी।

Advertisement