विशेष निवास केन्द्र के द्वारा नियमों में अतिरिक्त सुधार किए गए हैं विदेशियों को विशेष निवास के बारे में दी जाने वाली रियायत में बढ़ोतरी की जा रही है ताकि उन्हें वह सुविधाएं भी उपलब्ध हो सके जो सऊदी नागरिकों को मिलती हैं।
सऊदी अरब के अलावा अल वतन अखबार की खबरों के मुताबिक विशेष निवास केंद्र के द्वारा सुधार का अनुबंध तैयार कर लिया गया है। सऊदी सरकार यह चाहती है कि विशेष तैयारी और अनुभव रखने वाले विदेशी प्रवासी सऊदी अरब के राजनीतिक सामाजिक और आर्थिक विकास में हिस्सा ले सकें और विकास के गतिविधियों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकें और इस हवाले से सऊदी नीति को लागू करने में सहयोगी बने।
विशेष निवास केंद्र के द्वारा ध्यान केंद्रित किया गया है कि साधारण निवास होल्डर के मुकाबले में विशेष निवास होल्डर के लिए विभिन्न सुविधा पहले से मौजूद है। हालांकि देश का अहम लक्ष्य यह है कि ऐसे विदेशी प्रवासियों को विशेष निवास दिया जाए जो कि देश में रहने वाले आम नागरिकों से अलग हो और वह प्यारे देश के लिए ज्यादा प्रभावी साबित हो सके।
देश की नीति और उसके आर्थिक सामाजिक स्थिति का तकाजा यह है कि ऐसे विदेशी प्रवासी सऊदी अरब की तरफ अपना रुख करें जो कि देश की नई नीतियों को लागू करने में सहयोगी साबित हो सके।
विशेष प्रकार की कुशलता और अनुभव रखने वाले लोगों से देश को फायदा पहुंचेगा नई-नई कंपनियां स्थापित होने लगेंगी। इससे आर्थिक क्षेत्र को भी बढ़ावा मिल सकेगा।