Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में 10 दिन बाद वीजा की अवधि खत्म,तो विदेशी प्रवासी को निवास और एग्जिट फ्री एंट्री वीजा में विस्तारीकरण की सुविधा

1299966 1049730139

सऊदी अरब में पासपोर्ट विभाग के द्वारा बताया गया है कि अन्य देशों के विदेशी प्रवासी को निवास और एग्जिट फ्री एंट्री वीजा में विस्तारीकरण की जो सुविधा दी गई थी

पासपोर्ट विभाग के द्वारा नेशनल इनफार्मेशन सेंटर के सहयोग से निवास और वीजा में कार्यक्रम करने की कार्रवाई स्वचालित सिस्टम के तहत अंजाम दी गयी थी।

Advertisement

1209371 1218890042

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक शाहि मोहलत से लाभ उठाने के ख्वाहिश मन्द लोगों के सवाल पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चेतावनी जारी की गयी है कि निवास और वीज़ा में विस्तारीकरण स्वचालित सिस्टम के तहत किया गया है।

इसके लिए पासपोर्ट विभाग के कार्यालय से संपर्क करने की भी जरूरत नहीं है।

1301466 1168591823

पासपोर्ट विभाग के द्वारा इस बात पर ध्यान केंद्रित किया गया है कि विस्तारीकरण की सुविधा केवल उन्हीं विदेशी प्रवासियों को हासिल रहेगी जहां से कोरो ना  वाय रस के कारण देश में आने पर पाबंदी लगाई गई है।

Advertisement

इसमें संबंधित देश के वह नागरिक शामिल नहीं है जो देश से निकलने से पहले कोरोना वैक्सिन आकी दोनों ख़ुराक ले चुके हों।

1350646 1967767737

दूसरी तरफ़ पासपोर्ट विभाग के द्वारा ध्यान केंद्रित किया गया है कि नियोक्ता अपने नियुक्ता का 3 महीने ल निवास भी जारी करा सकता है छ   माही और 9 माह का निवास भी बनवा सकता है। विस्तारीकरण करने के हवाले से भी यह सुविधा उपलब्ध है

नियोक्ता को अपने नियुक्ता की जितनी अवधि तक सेवा करनी है उतनी अवधि के लिए वह 3 महीने हो या 6 महीने या 9 महीने का निवास बनवा सकता है इसमें विस्तारीकरण भी करा सकता है।

Advertisement