Connect with us

Saudi Arab

जहा मुस्लिम महिलाये नहीं पहनती थी हिजाब अब्बासी दौर से पहले स्थापित जोबाला गांव, उपाख्यान से है मालामाल ,

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 09T211409.612

है इसका ज़ायरीन और कारोबारी काफिले के पड़ाव के अहम स्थान के तौर पर ऐतिहासिकता के लिहाज से इसका एक बड़े पैमाने पर जिक्र किया जाता है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक यह स्पष्ट किया गया है कि जोबाला गांव को प्राचीन दौर में हाजियों के रह गुजर में सबसे महत्वपूर्ण स्थान बताया जाता है और इसका नाम आज तक इसी पहचान के साथ बरकरार है।

1352511 983787182

देश के उत्तरी सीमा इलाके में गवर्नरी से 25 किलोमीटर दक्षिण में स्थित जोबाला गांव पुरातत्व से मालामाल है इस गांव की एक खास अहमियत हाजियों और कारोबारी काफीलो के लिए है यहां पर मौजूद एक गहरा सा कुंआ भी है जो कि काफी चौड़ा है और इस कुएं की गहराई ढाई सौ मीटर बताई जाती है।3031821 172205459

इस जगह की पुरानी चीजों में एक ऐतिहासिक महल को भी याद किया जाता है जिसके आसपास निवासी इलाका मौजूद है इस इलाके में तीन खूबसूरत तालाब भी हैं जिनका नाम अल शहुफ, उम्मे अल असाफ़िर, और अल शहहयात है।

 

Advertisement

इलाके में मौजूद ऐतिहासिक विशेषज्ञ मुतिर बिन ईद ने बताया कि इस गांव का नाम इलाके के जाने-माने व्यक्ति जोबाला बिन हारिस के नाम पर रखा गया है।

 

3 11 story

 

Advertisement

इस प्राचीन गांव के आसपास साल 2015 से अब तक पुरातत्व विभाग की तरफ से विभिन्न बार खुदाई की जा चुकी है। पुरातत्व की खोज करने वाले संस्थान अपने प्रोग्राम के लक्ष्य को हासिल करने के लिए नई प्रक्रिया के मुताबिक जोबाला गांव और उसके पुरातत्व में कई अहम जगह की खोज जारी रखे हुए हैं।

Advertisement