सऊदी अरब में हरम शरीफ के कस्टोडियन बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज के निर्देश पर विदेश मंत्री शहजादा फैसल बिन फरहान के द्वारा इस्लामी सहयोग संगठन को आई सी के पूर्व सेक्रेटरी जनरल डॉ यूसुफ अल अमीन को बादशाह अब्दुल अजीज मेडल पेश किया गया है यह सम्मान उम्मत मुस्लिमा के लिए उनकी सेवाओं के तौर पर दिया गया है।
सऊदी अरब के सरकारी न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि शहज़ादा फैसल बिन फरहान के द्वारा बादशाह अब्दुल अजीज मेडल रविवार के दिन रियाद विदेश कार्यालय में डॉक्टर अल असीमीन को पेश किया गया है। विदेश मंत्री के द्वारा डॉ असीमीन के लिए आने वाली जिंदगी में और ज़्यादा कामयाबी और तरक्की की तमन्ना भी व्यक्त की गई है।
खयाल रहे कि डॉ यूसुफ 17 नवंबर साल 2016 से ओ आई सी के सेक्रेटरी जनरल के पद पर नियुक्त थे और इससे पहले वह देश में सामाजिक मामलों के मंत्री के तौर पर भी अपनी सेवाओं को खूब अच्छे से अंजाम दे चुके हैं।
गौरतलब है कि उन्होंने देश के लिए बहुत काम किया है और अपने देश के साथ हमेशा ही इमानदार रहे हैं उन्होंने उन्होंने अपनी अब तक की जिंदगी को देश के लिए समर्पित किया है।
उन्होंने अमेरिकी यूनिवर्सिटी से सामाजिक शिक्षा में पीएचडी की डिग्री हासिल करने के बाद देश में अपनी सेवाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया था।