Connect with us

Saudi Arab

अरब में तेल के अलावा अन्य सामग्री के निर्यात में 26 प्रतिशत की बढोत्तरी

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 10T123759.478

सऊदी अरब में सांख्यिकी विभाग की जनरल अथॉरिटी की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि देश से एक्सपोर्ट किए जाने वाले सामान को भेजने में काफी ज्यादा बढ़ोतरी होते हुए देखी गई है।

3034436 699811649

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब की तेल के अलावा अन्य निर्यात नवंबर में 26.1% की सालाना दर तक पहुंच चुकी है।

Advertisement

केमिकल्स या फिर इससे जुड़े हुए उद्योग के निर्यात में 1 साल पहले के मुकाबले में करीब 70.6% की बढ़ोतरी देखने को मिली है जो कि तेल के अलावा अन्य कारोबारी सामग्री के निर्यात का करीब 34% बताया जा रहा है।

general truckqueue

 

यहां पर तैयार किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्लास्टिक और रबड़ उत्पादों की बिक्री में भी बढ़ोतरी देखी गई जिसकी सालाना दर 38.4% बढ़ चुकी है। देश में सांख्यिकी की जनरल अथॉरिटी के द्वारा अपनी ताजा रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि तेल के अलावा अन्य निर्यात और आयात का अनुपात नवंबर में बढ़कर 52.6% हो चुका है जो कि इससे एक महीने पहले 42.3% था।

1353496 1968106224

इस दौरान तेल के अलावा बिक्री में बढ़ोतरी के मुकाबले में निर्यात में सिर्फ 1.4% की बढ़ोतरी हुई है। इसके अतिरिक्त सऊदी अरब से तेल के निर्यात में 112.8% की बढ़ोतरी देखने को मिली है और नवंबर में समग्र निर्यात में इसका हिस्सा बढ़कर 75.8% हो चुका है जो कि पिछले साल के इसी महीने में 65% था।

बताया जा रहा है कि समग्र तौर पर कारोबारी सामग्री के निर्यात 1 साल पहले के मुकाबले में 82.5% बढ़ चुका है।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *