सऊदी अरब में सांख्यिकी विभाग की जनरल अथॉरिटी की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि देश से एक्सपोर्ट किए जाने वाले सामान को भेजने में काफी ज्यादा बढ़ोतरी होते हुए देखी गई है।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब की तेल के अलावा अन्य निर्यात नवंबर में 26.1% की सालाना दर तक पहुंच चुकी है।
केमिकल्स या फिर इससे जुड़े हुए उद्योग के निर्यात में 1 साल पहले के मुकाबले में करीब 70.6% की बढ़ोतरी देखने को मिली है जो कि तेल के अलावा अन्य कारोबारी सामग्री के निर्यात का करीब 34% बताया जा रहा है।
यहां पर तैयार किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्लास्टिक और रबड़ उत्पादों की बिक्री में भी बढ़ोतरी देखी गई जिसकी सालाना दर 38.4% बढ़ चुकी है। देश में सांख्यिकी की जनरल अथॉरिटी के द्वारा अपनी ताजा रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि तेल के अलावा अन्य निर्यात और आयात का अनुपात नवंबर में बढ़कर 52.6% हो चुका है जो कि इससे एक महीने पहले 42.3% था।
इस दौरान तेल के अलावा बिक्री में बढ़ोतरी के मुकाबले में निर्यात में सिर्फ 1.4% की बढ़ोतरी हुई है। इसके अतिरिक्त सऊदी अरब से तेल के निर्यात में 112.8% की बढ़ोतरी देखने को मिली है और नवंबर में समग्र निर्यात में इसका हिस्सा बढ़कर 75.8% हो चुका है जो कि पिछले साल के इसी महीने में 65% था।
बताया जा रहा है कि समग्र तौर पर कारोबारी सामग्री के निर्यात 1 साल पहले के मुकाबले में 82.5% बढ़ चुका है।