खबर मिली है कि हरम शरीफ के प्रशासन के द्वारा काबा शरीफ की छत की सफाई और सैनिटाइजिंग के काम को पूरा कर लिया गया है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक यह काम विशेषज्ञ टीम की पूरी निगरानी में किया जाता है और इस काम में हमेशा उच्च गुणवत्ता वाली सामग्रियों को ही इस्तेमाल किया जाता है।
प्रशासन के तहत सेवा और सुरक्षा कमेटी के प्रमुख मोहम्मद बिन मसला अल जाफरी ने बताया कि काबा शरीफ की छत की सफाई और सैनिटाइजिंग का काम हमेशा की तरह ही एक खास शेड्यूल के तहत किया जाता है।
छत पर सबसे पहले झाड़ू लगाया जाता है फिर वैक्यूम के साथ सफाई की जाती है पूरी छत पर पानी और बैक्टीरिया और जर्म्स निकालने वाले तत्वों का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा साबुन से भी धोया जाता है।
इसके बाद काबा शरीफ की छत की दीवार को साफ किया जाता है छत के दरवाजे काबा शरीफ के गिलाफ का कड़ा और मार्बल की भी अलग से सफाई की जाती है उन्होंने बताया कि सबसे आखिर में नीसंक्रामक पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है
छत की सैनिटाइजिंग का काम पूरा किया जाता है। इसके बाद जब सारा काम निपट जाता है तो छत को सुखाया जाता है।
इस पूरी प्रक्रिया में विशेषज्ञ टीम की निगरानी रहती है जो कि उच्च गुणवत्ता के तत्वो का इस्तेमाल अपनी देखरेख में कराती हैं।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण युक्त टीम की निगरानी में ही इस काम को किया जाता है और इसे लगभग 20 मिनट के अंदर ही पूरा कर लिया जाता है।