Connect with us

Saudi Arab

काबा शरीफ की सफाई और सैनिटाइजिंग विशेष टीम की निगरानी में हुई पूरी,मात्र 20 मिंट में सब कुछ साफ़

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 10T124742.179

खबर मिली है कि हरम शरीफ के प्रशासन के द्वारा काबा शरीफ की छत की सफाई और सैनिटाइजिंग के काम को पूरा कर लिया गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक यह काम विशेषज्ञ टीम की पूरी निगरानी में किया जाता है और इस काम में हमेशा उच्च गुणवत्ता वाली सामग्रियों को ही इस्तेमाल किया जाता है।

61ef0f761f8a6

प्रशासन के तहत सेवा और सुरक्षा कमेटी के प्रमुख मोहम्मद बिन मसला अल जाफरी ने बताया कि काबा शरीफ की छत की सफाई और सैनिटाइजिंग का काम हमेशा की तरह ही एक खास शेड्यूल के तहत किया जाता है।

61ef0f78dbc0f

छत पर सबसे पहले झाड़ू लगाया जाता है फिर वैक्यूम के साथ सफाई की जाती है पूरी छत पर पानी और बैक्टीरिया और जर्म्स निकालने वाले तत्वों का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा साबुन से भी धोया जाता है।

Advertisement

61ef0f74d02a4

इसके बाद काबा शरीफ की छत की दीवार को साफ किया जाता है छत के दरवाजे काबा शरीफ के गिलाफ का कड़ा और मार्बल की भी अलग से सफाई की जाती है उन्होंने बताया कि सबसे आखिर में नीसंक्रामक पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है

61ef0f734e794

छत की सैनिटाइजिंग का काम पूरा किया जाता है। इसके बाद जब सारा काम निपट जाता है तो छत को सुखाया जाता है।

इस पूरी प्रक्रिया में विशेषज्ञ टीम की निगरानी रहती है जो कि उच्च गुणवत्ता के तत्वो का इस्तेमाल अपनी देखरेख में कराती हैं।

Advertisement

1353206 1282803563

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण युक्त टीम की निगरानी में ही इस काम को किया जाता है और इसे लगभग 20 मिनट के अंदर ही पूरा कर लिया जाता है।

Advertisement