Connect with us

World

किसी के भी प्राइवेट डाटा की ऐसे की जा सकती है चोरी ,टेलीफोन कर के भी आपके देता को कर सकते है गायब

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 10T163453.121

टेक्नोलॉजी के विशेषज्ञों के द्वारा खबरदार करते हुए कहा गया है कि है हैकर प्राइवेट डाटा को चोरी करने सोशल मीडिया से जुड़ी जानकारी को हासिल करने टेलीफोन पर मौजूद जानकारी तक पहुंच हासिल करने के लिए नकली क्यूआर कोड का सहारा लेने लगे हैं

बताया गया है कि हैक र्स द्वारा बैंक अकाउंट से रकम निकालने के लिए भी अब नए-नए तरह के पैंतरे आजमाए जा रहे हैं।

Advertisement

1352971 594642813

सिर्फ इतना ही नहीं यहां तक कि हैक र्स रेस्टोरेंट और कॉफी शॉप में मीनू के जरिए से प्राइवेट डाटा तक पहुंच हासिल करने में कामयाब हो रहे हैं। सऊदी अरब के बैंकों में मीडिया कमेटी के सेक्रेटरी जनरल तलत हाफिज ने बताया कि बारकोड और क्यूआर कोड में फर्क होता है। बारकोड में मोटी और ऊंची लाइन होती है जो कि एक दूसरे से दूरी रखती है और यह नंबरों पर आधारित होती है।

1540886 1176289498

उन्होंने यह भी बताया कि बार कोड खाद्य सामग्री और विभिन्न उत्पादों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसमें सामग्री की विशेषता कीमत और इसके तत्वों को शामिल किया जाता है जबकि qr-code आमतौर पर अस्पतालों के अंदर रेस्टोरेंट और बाजार में इस्तेमाल किया जाता है।

1352966 202855068

रेस्टोरेंट्स के मेन्यू में भी इसे इस्तेमाल किया जाता है। सुरक्षित होने का इत्मीनान हासिल कर लेना उपभोक्ता के लिए भी जिम्मेदारी होती है। कुछ qr-code में नंबर होते हैं जिसे मिटाया जा सकता है और शक होने पर वेबसाइट तक पहुंच हासिल की जा सकती है। शक होने पर qr-code के सुरक्षित होने को सुनिश्चित करना जरूरी होता है इससे जालसाजी का पता चल जाता है।

Advertisement