अमेरिका में सऊदी अरब की राजदूत शहज़ादी रीमा बिन्त बिंदर को 2032 में आयोजित होने वाले ओलंपिक मुकाबलों की कमेटी का सदस्य चुन लिया गया है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक शहजादी रीमा ओलंपिक काउंसिल में सऊदी ओलंपिक काउंसिल का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले शहजादी रीमा के द्वारा साल 2032 में ओलंपिक मुकाबलों के मेजबान देश की वोटिंग में हिस्सा लिया गया था। इस संबंध में सूत्रों के जरिए से बताया जा रहा है कि यह वोटिंग टोक्यो में आयोजित होने वाली ओलंपिक मुकाबलों में हुई थी।