रविवार के दिन दुबई में कुछ ऐसा हुआ जो कि पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में आज तक नहीं हो पाया था पाकिस्तान के द्वारा वर्ल्ड कप के मुकाबलों में पारंपरिक प्रतिद्वंदी भारत को पहली बार हराकर इतिहास बना दिया गया है
और क्रिकेट के प्रशंसक इस जीत पर फूले नहीं समा रहे हैं।
देश के विभिन्न शहरों में आतिशबाजी करते हुए और लोग ढोल की धुन पर नाचते हुए नजर आए।
पाकिस्तान के टीम के शानदार जीत पर प्रधानमंत्री इमरान खान ने कप्तान बाबर आजम को शाबाशी देते हुए उनसे कहा कि मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी ने भी बेहद शानदार तरीके से अपने जबरदस्त प्रदर्शन को दिखाया है।
पाकिस्तान की मुस्लिम लीग के राष्ट्रपति मरियम नवाज शरीफ ने मैच के खत्म होते ही राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने पर शाबाशी दी है और पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया है।
मैच के जीतने की खुशी से ज्यादा पाकिस्तान के प्रशंसकों को इंडिया को हराने की खुशी महसूस हो रही थी फ़ख्र दुर्रानी नाम के एक टि्वटर यूजर ने लिखा कि डियर इंडियन प्लीज अपने टीवी मत तोड़ना।
मैच को हारने के बावजूद विराट कोहली पाकिस्तान के दोनों ओपनर से गले मिलते हुए दिखाई दिए और यह बात पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों को काफी ज्यादा अच्छी लगी है। लोगों का कहना है कि इंडियन कप्तान में मैच हारने के बावजूद स्पोर्ट्समैन स्प्रिट का सबूत दिया है।