Connect with us

Saudi Arab

रियाद में स्पेशल लड़कियों की पहली फुटबॉल टीम का हुआ गठन देख कर हैरान रह जाएंगे

main women soccer saudi

रियाद में कल्याणकारी संगठन के तहत स्पेशल लड़कियों की पहली फुटबॉल टीम का गठन किया गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक नई टीम का नाम तविक रखा गया है। जिसकी खिलाड़ियों को पिछले 3 महीने से तैयार किया जा रहा था।

सऊदी अरब के साथ कल्याणकारी संगठन फ्रेंड के प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि टीम का संगठन करने का मकसद स्पेशल लड़कियों के बीच में विभिन्न प्रकार के टूर्नामेंट आयोजित करके उनके कुशलता को उजागर करना है।

 

Advertisement

प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि हम अपनी टीम को स्पेशल बच्चों के ओलंपिक मुकाबलों के लिए तैयार कर रहे हैं। सामाजिक संगठन के प्रवक्ता शहजादी मजावी बिन अब्दुल अजीज के द्वारा बताया गया है

कि आज स्पेशल लड़कियों की टीम का ऐलान कर दिया गया है इस ऐलान को करते हुए मुझे बेहद खुशी महसूस हो रही है और इसके साथ ही मैं गौरवान्वित भी महसूस कर रही हूं।

1254546 1340233332

उन्होंने बताया कि इस तरह के अन्य टीमें भी हम सऊदी अरब के विभिन्न शहरों में स्थापित करेंगे।

Advertisement