Connect with us

Saudi Arab

विदेशी प्रवासी ने सऊदी नागरिक के नाम से व्यापार करके सारा कर्ज़ डाल दिया सऊदी नागरिक पर, मामला पहुँचा अदालत

Facebook Ad 1200x628 px 3

व्यापारिक कवर की वजह से सऊदी सऊदी नागरिक 26 मिलियन रियाल कवर हो गया। अरब देश से संबंध रखने वाले विदेशी प्रवासी के द्वारा सऊदी नागरिक के नाम से कांट्रैक्टिंग के काम को किया गया और कर्ज सऊदी अरब के नागरिक के नाम चढ़ता चला गया।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अरब देश से संबंध रखने वाले एक विदेशी प्रवासी के द्वारा सऊदी नागरिक के नाम से निर्माण और कांट्रैक्टिंग कंपनी स्थापित की गई थी

0e1e91bb d0c6 410e bb3b

इसके बदले में सऊदी अरब के नागरिक को महीने के तौर पर 5000 रियाल का भुगतान किया गया है।

कंपनी का असल मालिक तो विदेशी प्रवासी ही था जिसके द्वारा विभिन्न ठेके और कॉन्ट्रैक्ट कंपनी के नाम पर किए गए हैं। जिनके भुगतान की जिम्मेदारी सऊदी अरब के नागरिक पर चड़ गई है।

Advertisement

saudi banksfundingbj51s

विदेशी प्रवासी के द्वारा सऊदी नागरिक के नाम पर स्थापित की गई कंपनी के अकाउंट से बहुत सारे उपकरण ऋण पर खरीदे गए थे

उसका भुगतान नहीं किया गया था जिसकी वजह से कंपनियों के द्वारा सऊदी अरब के नागरिक के खिलाफ वित्तीय संस्थान में केस दर्ज करा दिया है और सऊदी नागरिक को इसके लिए बुलाया गया है।

 

Advertisement

वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा कंपनी के मालिक सऊदी नागरिक और विदेशी प्रवासी के खिलाफ मुकदमा स्थापित करके उन्हें तहकीकात के लिए बुलाया गया है।

1254301 2039699737 मंत्रालय के द्वारा इस मामले को प्रॉस्टिट्यूशन के संस्थान को भेज दिया गया है जहां से आगे की कार्रवाई को करने के बाद इस मामले को अदालत में मुकदमा चलाया जाएगा।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *