सऊदी महिला वेट लिफ्टिंग की राष्ट्रीय टीम की कोच रानियां बहलोल ने इराक के शहर अरबील में होने वाले अरब वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2021 में सीनियर टीम को दूसरी पोजीशन मिलने पर बेहद खुशी का इजहार किया है।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक महिला वेट लिफ्टिंग की सऊदी टीम में शामिल जूनियर और युद्ध कैटेगरी में सऊदी टीम के द्वारा तीसरी पोजीशन हासिल की गई है।
वेटलिफ्टिंग टीम की कोच रानियां ने बताया कि हम ने खेल के क्षेत्र में बेहद कम समय में प्रशिक्षण हासिल करके जो स्थान हासिल किया है उस पर हम बिल्कुल संतुष्ट और बेहद खुश हैं कि हमारी टीम ने बेहद अच्छे अंदाज में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है।
उन्होंने इस संबंध में आगे कहा है कि कुछ महीने पहले तक जद्दा में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप से मिलने वाले अनुभव से हमने बहुत बेहतर अनुभव हासिल किए हैं जिसका हमें काफी ज्यादा फायदा हुआ है।
सऊदी महिला वेटलिफ्टर की कामयाबी समय के साथ साथ इस चैंपियनशिप के जरिए से देश के पुरुषों की वेट लिफ्टिंग के द्वारा भी चैंपियनशिप में सीनियर कैटेगरी में चैंपियन और जूनियर और यूथ कैटेगरी में रनर अप का भी हमें सम्मान हासिल हो सका है।