स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद अब्दुल अली ने सऊदी समाज में घूमने वाली एक सवाल का जवाब दे दिया है।
पूरे देश में यह सवाल सऊदी नागरिको यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासी में के ग्रुप में घूम रहा है के बच्चों के वै क्सीन की मात्रा बड़ों के वै क्सीन की मात्रा से 50 प्रतिशत कम है या नही ?
अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया गया है कि बच्चों को वैक्सी न की जो भी खुराक दी जा रही है उसकी मात्रा बड़ों को दी जाने वाली खुराक की मात्रा से बहुत कम होती है।
लेकिन यह मात्रा किस कदर कम होती है इस संबंध में कोई पक्की बात नहीं की जा सकती है क्योंकि वैक्सी नेशन विभिन्न अलग-अलग कंपनियां तैयार कर रही है और हर कंपनी इस संबंध में अपना एक अलग फार्मूला अपना रही है।
डॉक्टर मोहम्मद अब्दुल अली ने बताया कि बच्चों के लिए कोरोना वैक्सिन का इंजेक्शन और दवा विशेष हैं उनका चिकित्सकीय यूनिट भी स्पेशल है। बच्चों को वै क्सिन देने की जगह भी खास है। पर यह बात पक्की है कि बड़ो के मुक़ाबले में बच्चों की वै क्सिन की मात्रा में काफ़ी ज़्यादा फर्क होता है।