Connect with us

World

जद्दा के सैलाब में फंसे हुए सऊदी अरब के नागरिकों की जान बचाई ,एक और विदेशी प्रवासी ने जीता सऊदीयों का दिल

1333826 89628293

पाकिस्तानी के एक नागरिक सलीम ने असीम इलाके के अल मलका का स्थान पर गाड़ी के साथ सैलाब में फंसे हो गए सऊदी अरब के एक नागरिक जान अपनी जान हथेली पर रखकर चाहिए और अपने देश पाकिस्तान का नाम विदेश में ऊंचा कर दिया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के नागरिक सलीम ने एक बार फिर से सऊदी अरब में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया सलीम ने साल 2009  थी तब उन्होंने अपनी जान की बाजी लगा दी थी।Saudi Crown Prince Mohammad Bin Salman visiting Grand Mosque in Makkah resources1 16a4a15f146 large

 

विवरण के मुताबिक सऊदी नागरिक की गाड़ी तूफान भरे लहरों में फंस गए थे स्थानीय नागरिक ने मदद के लिए आवाज लगाई जिस पर पाकिस्तान के नागरिक सलीम अपनी जान की परवाह किए बगैर सैलाब में फंसे हुए गाड़ी को बचाने के लिए चले आए

और इससे पहले की गाड़ी सैलाब के अन्दर डूब जाती उन्होंने सऊदी नागरिक को सुरक्षित बचा लिया था।

Advertisement

photo

सऊदी नागरिक ने बताया कि गाड़ी का अगला हिस्सा खाड़ी में चला गया था जहां वह तालाब के द्वारा तूफान भरे अंदाज में चल रहा था मैंने चिल्लाते हुए कहा कि गाड़ी को किसने की कोशिश ना की जाए अभी मैं कह रहे थे कि अचानक एक स्थानी नागरिक घाटी की एक खड्डे में गिर गया और सैलाब ने उसे अपनी लपेट में ले लिया था।

Advertisement