Connect with us

World

पूरे 52 साल के बाद बहरीन में पहली यहूदी शादी का हुआ आयोजन, यहूदियों की तादाद बढ़ाने की चल रही योजना

Facebook Ad 1200x628 px 4

बहरीन में पूरे 52 साल के बाद पहली बार यहूदी शादी का आयोजन समारोह किया जाने वाला है।

सऊदी अरब की अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक एसोसिएशन यहुदी कम्युनिटी के द्वारा हफ्ते के समापन में होने वाले इस शादी को आयोजित करवाने में सुविधा बताई है।

Advertisement

बहरीन के इतिहास में पहली बार इस शादी में ऑर्थोडॉक्स यूनियन की तरफ से खाना पेश किया जाएगा।

2021 3 22 20 21 0 800

ए जी जे सी के डॉ अली आबादी ने बताया कि यह शादी इसलिए बेहद अहम बताई जा रही है। क्योंकि जीसीसी में आधे सदी में होने वाली यह पहली शादी होगी। हफ्ते के समापन पर यह दो समारोह आयोजनों पर आधारित है।

Jewish wedding in Bahrin

ए जे जे सी के द्वारा फरवरी 2021 में अपनी स्थापना के बाद इस शादी के अलावा ओमान और बहरीन में ही दो और समारोह को आयोजित कराया जाएगा।

Advertisement

उनका कहना था कि हमें पूरी उम्मीद है कि हम इसके बाद भी क्षेत्र में और शादियां करवाएंगे और यहूदी साधुओं के आयोजन समारोह करवाएंगे जिससे कि नौजवान जोड़ों को यहां पर अपने आगे की जिंदगी शुरू करने का नया मौका मिल सकेगा

1254616 1285756874

हमारी कम्युनिटी भी धीरे-धीरे बढ़ जाएगी। जीजेसी एक ऐसी संगठन है जो कि जीसीसी देश में बसने वाले यहूदी कम्युनिटी के लिए एक छतरी का काम करती है और क्षेत्र में यहूदी लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *