बहरीन में पूरे 52 साल के बाद पहली बार यहूदी शादी का आयोजन समारोह किया जाने वाला है।
सऊदी अरब की अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक एसोसिएशन यहुदी कम्युनिटी के द्वारा हफ्ते के समापन में होने वाले इस शादी को आयोजित करवाने में सुविधा बताई है।
बहरीन के इतिहास में पहली बार इस शादी में ऑर्थोडॉक्स यूनियन की तरफ से खाना पेश किया जाएगा।
ए जी जे सी के डॉ अली आबादी ने बताया कि यह शादी इसलिए बेहद अहम बताई जा रही है। क्योंकि जीसीसी में आधे सदी में होने वाली यह पहली शादी होगी। हफ्ते के समापन पर यह दो समारोह आयोजनों पर आधारित है।
ए जे जे सी के द्वारा फरवरी 2021 में अपनी स्थापना के बाद इस शादी के अलावा ओमान और बहरीन में ही दो और समारोह को आयोजित कराया जाएगा।
उनका कहना था कि हमें पूरी उम्मीद है कि हम इसके बाद भी क्षेत्र में और शादियां करवाएंगे और यहूदी साधुओं के आयोजन समारोह करवाएंगे जिससे कि नौजवान जोड़ों को यहां पर अपने आगे की जिंदगी शुरू करने का नया मौका मिल सकेगा
हमारी कम्युनिटी भी धीरे-धीरे बढ़ जाएगी। जीजेसी एक ऐसी संगठन है जो कि जीसीसी देश में बसने वाले यहूदी कम्युनिटी के लिए एक छतरी का काम करती है और क्षेत्र में यहूदी लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है।