Connect with us

Sports

दुनिया के यह बड़े क्रिकेटर ना सिर्फ हाफिज ए कुरान है उसमे मात्र 1 भारतीय मुसलमान क्रिकेटर शामिल

2021 07 01T120127.933

दुनिया में ऐसे खिलाड़ी आज भी मौजूद है जो अपनी जिंदगी में कामयाबी के शिखर पर पहुंचने के बाद भी अपने धर्म अपने रीति रिवाजों को बिल्कुल भी नहीं भूले हैं और पूरी आस्था के साथ उसे पूरा करते हैं। इस्लाम धर्म से जुड़े कुछ खिलाड़ी जो कि हाफिज ए कुरान है वह अपने धर्म से जुड़े सभी मान्यताओं को पूरी निष्ठा के साथ निभाते हैं।

ezgif.com gif maker 77
सरफराज अहमद

सरफराज अहमद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक उम्दा क्रिकेट में से है बहुत कम लोगों को यह बात पता है क जब वह सिर्फ 10 साल के थे तभी कुरान को हिफ़्ज़ कर लिया था उन्होंने कराची के यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग भी की है। रमजान के दिनों में वह लोगों को तराविह की नमाज पढ़ाते हैं।

Advertisement

SaeedAjmal 3106546 5a0a8e7546745

सईद अजमल

सईद अजमल भी पाकिस्तान के खिलाड़ी में से एक है उन्हें अक्सर में धार्मिक कार्यों में देखा गया है क्रिकेटर बनने से पहले वह हाफिज ए कुरान बन चुके थे।

मोहम्मद हफीज

Advertisement

फैसलाबाद में पैदा होने वाले मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान टीम के प्रोफेसर के तौर पर जाना जाता है उन्हें कई बार अपनी टीम को नमाज पढ़ाते हुए देखा गया है और वह हाफिज ए कुरान भी हैं।

pakistan cricketer mohammad nawaz 1a8nptia8gqyv1dbg1y9fiqeog
शाद नईम

शाद नईम पाकिस्तान सुपर लीग के क्रिकेटर शाद नईम एक क्रिकेटर होने के साथ हाफिज ए कुरान भी हैं।

नवाज़

Advertisement

mohammad hafeez 1 1024x595 1

कश्मीर में जन्म लेने इंडियन क्रिकेटर नवाज राथर जम्मू कश्मीर के लिए रणजी मैच खेलते हैं वह विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल है और वह बहुत ही कम उम्र में हाफिज ए कुरान बन गए थे।

pic
इन्ज़ेमाम उल हक़

इन्ज़ेमाम पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं और उन्होंने करीब 12 साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था वह अपना सारा समय तबलीगी जमाअत के लिए बताते हैं वह शुरू से ही हाफिज ए कुरान थे जिस वजह से उन्हें मौलाना इंजमाम उल हक भी कहा जाता है।

Advertisement